BHILAI. भिलाई का में करीब करोड रुपए की लागत से इस तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। 98 लाख की लागत से कोहका स्थित रानी लक्ष्मीबाई तालाब का सुंदरीकरण किया जाएगा। यहां लाइटिंग से लेकर फव्वारा और पाथ-वे को डेवलप किया जाएगा। भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल ने भूमिपूजन कर विकास कार्य का शुभारंभ किया। शहर के पटरी पार एरिया में विकास कार्य को इससे गति मिल रही है।
भिलाई निगम क्षेत्र के पटरी पार स्थित वार्ड-13 के रानी लक्ष्मीबाई तालाब (भेलवा तालाब) का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। काम की स्वीकृति मिलने के बाद मेयर नीरज पाल ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और वरिष्ठ नागरिकों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया। 98 लाख रुपए की लागत से होने वाले तालाब के विकास कार्य से एरिया के लोगों को काफी सहूलियत होगी। साथ ही सुविधाएं भी मिलेगी। रहवासी और क्षेत्रवासी लंबे समय से तालाब में रिटर्निंग वॉल, पेवर ब्लॉक सहित सौंदर्यीकरण की मांग कर रहे थे, जो अब जल्द ही पूरा हो जाएगा। मेयर नीरज पाल ने अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को जल्द ही काम पूरा करने को कहा ताकि लोगों को इसका शीघ्र फायदा मिल पाए।
भिलाई नगर निगम के जोन-एक नेहरूनगर इलाके अंतर्गत वार्ड-13 कोहका के रानी लक्ष्मीबाई तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। गौरतलब है कि तालाब के निकट अनेक धार्मिक आयोजन होते रहते है। इसे देखते हुए तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जोन आयुक्त राजेंद्र नायक ने कहा कि सौंदर्यीकरण के अंतर्गत तालाब के चारों तरफ रिर्टनिंग वॉल, इलाके के नागरिकों के लिए मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए पेवर ब्लॉक, आवजाही के लिए चार प्रवेश द्वार, पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था, नहाने के लिए चारों ओर घाट, फव्वारा, और तालाब परिसर में हरियाली बढ़ाने के लिए आकर्षक पौधे लगाए जाने की योजना बनाई गी है। भूमिपूजन के दौरान भिलाई निगम के सभापति गिरवर बंटी साहू, भिलाई कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, MIC सदस्य संदीप निरंकारी, पार्षद अंजू सिन्हा, सुमन सागर सिन्हा, सुजीत यादव, नीरा जंघेल, जेडी.सिंह, हरिवंश सिंह, प्रवीर जंघेल, राकेश साहू, बसंत राय, प्रशांत वर्मा, हरजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।