BHILAI. उदय प्रताप कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग प्रो.जहान्वी सिंह की उपस्तिथि में श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई और उत्तर प्रदेश के उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव पी.के.मिश्रा का कहना हैं कि इन दोनों संस्थानों के बीच यह एमओयू एक सेतु की तरह काम करेगा और दोनों संस्थानों के मिलने से शोध और अकादमिक विकास को बढ़ावा भी मिलेगा।
आने वाले समय में शैक्षणिक कार्यक्रमों और शोध के बारे में जानकारियों का आदान-प्रदान करने में दोनो संस्थान एक दूसरे की मदद कर सकेंगे। संस्थानों द्वारा सेमीनार, संगोष्ठी और रिसर्च वर्कशॉप जैसे आयोजन कराए जायेंगे जिसमें दोनों संस्थानों के फैकल्टियों को आमंत्रित किया जाएगा।
यूजी, पीजी और पीएच.डी. छात्रों का आदान-प्रदान एक संस्थान से दूसरे संस्थान में हो सकेगा जिससे छात्रों के लिए शिक्षा बेहतर और सुविधाजनक हो जाएगी। इस एमओयू पर श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और उदय प्रताप कॉलेज के संकाय और वैज्ञानिकों के बीच आपसी सहमती बनी हैं। संस्थान अपने संकाय सदस्यों को मौजूदा मानदंडों के अनुसार एक-दूसरे के संस्थान में लेक्चर कराने या निश्चित अवधि पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। संस्थान शैक्षिक कार्यक्रमों शिक्षण सामग्री और अनुसंधान कार्यक्रमों से संबंधित अन्य साहित्य पर उपलब्ध जानकारियों का आदान-प्रदान करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सदानंद शाही, कुलसचिव श्री पी.के. मिश्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.प्राची निमजे, विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डॉ. संदीप श्रीवास्तव, शोध निदेशक डॉ.रवि श्रीवास्तव, उदय प्रताप कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग की प्रो.जहान्वी सिंह इस मौके पर उपस्थित रहे। उदय प्रताप कॉलेज को विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं कुलपति ने बधाई दी साथ ही एमओयू के मध्यम से दोनों संस्थानों के मिलकर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में ले जाने की बात कही।