BHILAI. भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान के जन्मोत्सव के अवसर पर सभी हनुमान भक्त अलग-अलग तरीके से अपनी भक्ति को व्यक्त कर रहे है।
आज इस पावन अवसर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा पुराना शिव मंदिर, दुर्गा मंच, वैशाली नगर, भिलाई (छ.ग.) में पूजा एवं हवन के साथ महाभण्डारा का आयोजन किया गया है। साथ ही दुर्गा भजन मण्डली द्वारा भक्तिमय भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है।
बता दें कि श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा आज इस पावन अवसर पर शाम 04:00 बजे पूजा एवं हवन का आयोजन किया गया है. तो वहीं शाम 05:00 बजे दुर्गा भजन मण्डली द्वारा भक्तिमय भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इसके अलावा शाम 07:00 बजे महाभण्डारा का आयोजन भी किया गया है।
इस पूरे कार्यक्रम में फिरोज खान, दिनेश पाठक, सुदेश मिश्रा और शैलेन्द्र सिंह वह समस्त श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति का विशेष योगदान रहा है.