MUMBAI. दिवंगत अभिनेता इरफान खान अभिनीत ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ उनकी तीसरी पुण्यतिथि से एक दिन पहले 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अभिनेत्री तिलोत्मा शोम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. वर्ष 2017 में आई इस फिल्म का निर्देशन अनूप सिंह ने किया है. फिल्म की पटकथा भी अनूप सिंह ने ही लिखी है. ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया. ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ की कहानी एक स्वतंत्र युवा आदिवासी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है. इस किरदार को ईरानी अभिनेत्री गोलशिफतेह फरहानी ने निभाया है. गौरतलब है कि इरफान खान का कैंसर के कारण 29 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था.
जाहिर सी बात है इरफान की आखिरी फिल्म से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. इरफान की फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन’ का ट्रेलर उनके बेटे बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो फैंस अपने चेहेते एक्टर को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए बेसब्र हो गए हैं. फिल्म के ट्रेलर में इरफान हमेशा की तरह अपने अभिनय से मंत्रमुग्ध करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन’ के ट्रेलर में राजस्थान का रेतीला इलाका नजर आ रहा है. बताते हैं कि फिल्म में इरफान खान ने ऊंट के व्यापारी का किरदार निभाया है. राजस्थानी लोक आस्था की इस फिल्म में बताया गया है कि बिच्छू के डंक मारने के 24 घंटे के अंदर इंसान की मौत हो जाती है, लेकिन उसे बिच्छू गीत से ठीक किया जा सकता है. नूरान एक बिच्छू गायिका है, जिसने इस कला को अपनी दादी जुबैदा से सीखा है. नूरान से इरफान को प्यार हो जाता है.
इरफान खान का 29 अप्रैल 2020 को कैंसर के कारण निधन हो गया था. देश ही नहीं दुनियाभर में उनकी फिल्मों को फैंस ने सराहा है. चाहे वह ‘लाइफ ऑफ पाई’ हो या ‘द लंच बॉक्स’. दिवंगत एक्टर की हर फिल्म बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती हैं.