INDORE. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:11 बजे से 10:48 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 29 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को अपने लोगों के साथ में मुलाकात के अवसर बनेंगे एवं धार्मिक क्षेत्र में जुड़ने का अवसर मिलेगा। सामाजिक गतिविधियों में भी आपको पद प्रतिष्ठा मिलने के योग बन रहे हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 7
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को महत्वपूर्ण कार्य में लग जाना चाहिए तथा संबंधों के दायरे को जानकर ही काम करना चाहिए उचित रहेगा। अनेक तरह की गतिविधियां प्रारंभ होने के योग हैं, जिसमें आप सम्मिलित होंगे और लाभ भी प्राप्त करेंगे। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का थोड़ा खर्च बढ़ सकता है एवं अनजान व्यक्ति आपको नुकसान पहुंचा सकता है सावधान रहें। मामूली चोट लगने से परेशान नहीं होना है तथा सतर्क रहना है तो अच्छे परिणाम सामने आएंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों को आज शारीरिक लाभ प्राप्त होने के योग हैं तथा स्वास्थ्य में भी इजाफा होगा। प्रसन्न चित्त रहने से आपके काम बनेंगे तथा थोड़ा आराम करने का भी अवसर मिलेगा, इसे व्यापार व्यवसाय में दोगुनी गति से काम करने के लिए प्रेरित होंगे। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपनी मानसिक ऊर्जा का सहयोग लेना चाहिए तथा बड़ी से बड़ी कठिनाइयों को पार करने के लिए विचार करना चाहिए। आज समय अनुकूल रहेगा तथा व्यस्त होते हुए भी जरूरी काम निपटाने में समर्थ रहेंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें। शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को लेनदेन संबंधी कोई भी सावधानी बरतनी चाहिए एवं समय का भी ध्यान रखना चाहिए उचित रहेगा। किसी नजदीकी व्यक्ति से धोखा खा सकते हैं सावधान रहें। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 1
तुला – तुला राशि के जातक का कोई पेमेंट फस सकता है तथा भावुकता में आकर किसी को बड़े धन की सहायता कर सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में संयम बना कर रखना है तथा धैर्य को साथ में रखेंगे तो सभी काम धीरे-धीरे होने लगेंगे। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 3
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को आज अपने बारे में ही सोचना चाहिए तथा थोड़ा स्वार्थी जीवन जीना चाहिए लाभ होगा। आपकी प्रतिभा एवं योग्यता सामने प्रस्तुत होने से मन प्रसन्न रहेगा एवं उचित उपहार भी मिलने के योग बनेंगे। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग ब्राउन एवं शुभ अंक 8
धनु – धनु राशि के जातकों को आज मन मुताबिक परिणाम मिलने के योग है, प्रॉपर्टी संबंधित क्षेत्र में भी आपको लाभ मिलेगा। अनुभवी लोगों का साथ आपको आने वाली कठिनाइयों के बारे में अवगत कराएगा एवं सही जगह अर्थ का उपयोग करवाएगा। ॐ गुरवे नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 4
मकर – मकर राशि के जातकों को आध्यात्मिक गतिविधियों में आगे बढ़ना चाहिए तथा कड़ी मेहनत करनी चाहिए उचित परिणाम सामने आएंगे। आज का दिन थोड़ा उत्साह पूर्वक रहेगा। उपलब्धि के अवसर मिलते रहेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पिंक एवं शुभ अंक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज थोड़ा प्रसन्नचित रहना चाहिए तथा प्रॉपर्टी से संबंधित किसी प्रकार के वाद-विवाद से दूरी बनानी चाहिए उचित रहेगा। संयुक्त परिवार से जुड़े हुए लोगों को आज खासा लाभ मिलने के योग हैं तथा आपकी सराहना भी हो सकती है। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 3
मीन – मीन राशि के जातकों को नई गतिविधियों से जोड़ने का अवसर प्राप्त होगा स्वयं को निखारने के लिए अथक प्रयास करेंगे। काफी समय से अटका हुआ काम आज होने के योग हैं, जिससे आर्थिक बल प्राप्त होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभ अंक 1
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।