INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 07:41 बजे से 09:16 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 17 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को आज नये अनुभव होंगे कार्य प्रणाली में वृद्धि के योग बनेंगे एवं नए व्यापार की इच्छा रख सकते हैं तथा व्यापार में करेक्शन करने के योग रहेंगे। अपने द्वारा किसी को कर्ज देने से बचे तो उचित रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए तथा बड़े इन्वेस्टमेंट से दूरी बनानी चाहिए ठीक रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी तथा बड़े काम करने का विचार करेंगे एवं बड़ी योजनाएं बनेंगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 8
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को आज स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो लंबी बीमारी की आशंका हो सकती है पूरा स्वास्थ्य का लाभ न मिलने की स्थिति में आपको चिंताये बढ़ेंगी एवं मानसिक टेंशन रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 4
कर्क – कर्क राशि के जातक आज कुछ इनोवेशन करने का प्रयास करेंगे तथा अविष्कार संबंधी योजनाओं में सम्मिलित होंगे। विज्ञान के क्षेत्र में आपका रुझान बढ़ेगा तथा किसी भी प्रकार का एक्सपेरिमेंट आपको लाभ पहुंचाएगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 2
सिंह – सिंह राशि के जातको के द्वारा व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के लिए कर्ज ले सकते हैं तथा नई मित्रों से मुलाकात कर सकते हैं। छोटी-छोटी टीम के साथ काम करेंगे एवं अपने कार्य को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों को घर परिवार से थोड़ी दूरी बनानी चाहिए अन्यथा वाद विवाद होने के योग हैं। किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा एवं नए विचार बनेंगे। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 7
तुला – तुला राशि के जातक किसी भी प्रकार से नौकरी पैसे को लेकर उत्साहित रहेंगे। नई नौकरी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। बेरोजगार व्यक्ति को आज नये ऑप्शन मिलेंगे, गवर्नमेंट जॉब संबंधी लाभ मिलने के योग रहेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को खेल संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त होंगे, उतना शिक्षा के क्षेत्र में भी आपका अनुभव ठीक रहेगा। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मुलाकात करना आपके लिए ठीक रहेगा। राजनीतिक पक्ष लाभ के नए रास्ते खोलेगा। ओम हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 5
धनु – धनु राशि के जातकों का अपने लिए सही व्यक्ति से फोन पर बात करने की आवश्यकता है तथा उससे मिलना पड़े तो मिलना चाहिए उचित रहेगा। प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं तथा लंबी दूरी की यात्रा करना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा। ओम् माधवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 3
मकर – मकर राशि के जातक किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं परिवार के आयोजन में सम्मिलित होना आपके लिए लाभकारी रहेगा। प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर किसी प्रकार की चर्चा ठीक ठीक हो सकती हैं। ओम् राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को भाषा संबंधी कौशल बढ़ाने की आवश्यकता है तथा जीवन में नए अनुभव होंगे। परिवार के सदस्यों से थोड़ी दूरी बनाएं। किसी भी वाद विवाद से बचे। प्रापर्टी को लेते समय सभी कागजों का ध्यान रखे। ओम् कृष्णाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 5
मीन – मीन राशि के जातकों का आज स्वयं पर ध्यान देने की आवश्यकता है तथा संतान को लेकर भी थोड़े चिंतित रहने की आवश्यकता है तो ठीक रहेगा। अपने द्वारा लिए गए फैसले थोडे खराब हो सकते हैं इसलिए आज शाम तक किसी भी प्रकार के निर्णय को लेकर फैसला बढ़तेउ उचित रहेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें राम शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 2
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।