INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 17:10 बजे से 18:39 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 09 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को आज मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर प्राप्त होगा जहां लाभ होगा। अपने लिए आर्थिक योजनाएं संभलकर बनाइए उचित रहेगा तथा बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए बड़ों की सलाह लीजिए तो अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 1
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को घरेलू कामकाज में अधिक समय व्यतीत हो सकता है तथा व्यापार व्यवसाय की योजनाएं बना सकते हैं, जिसमें लाभ होने के योग हैं। आज समय अनुकूल है इसलिए पुरानी समस्याओं का निदान हो सकता है। ओम् शनैश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपने लिए समय निकालने की आवश्यकता है तथा व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के भी योग हैं। आपके द्वारा लिया गया कर्ज लाभ पहुंचाएगा तथा अच्छे रिजल्ट सामने लाएगा। घरेलू समस्याओं का निदान होने के योग हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग एवं शुभ अंक 6
कर्क – कर्क राशि के जातक किसी प्राकृतिक स्थल पर जा सकते हैं वहां अधिक समय व्यतीत कर सकते हैं। पुरानी मानसिक टेंशन समाप्त होने के योग हैं एवं पुराने मित्रों से मुलाकात भी आपके जीवन में ताजगी भर देगी। ओम् चामुंडायै नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 5
सिंह – सिंह राशि के जातकों को बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए आज रुकना चाहिए तथा सोच विचार करके ही किसी प्रकार का निर्णय लेना चाहिए उचित रहेगा। प्रॉपर्टी के क्षेत्र में लाभ होने के योग हैं तथा अच्छा रिजल्ट सामने आने के योग बन रहे हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 2
कन्या – कन्या राशि के जातक अपने लिए जीवनसाथी का चयन कर सकते हैं तथा किसी मांगलिक आयोजन में जा सकते हैं जहां आपके रिश्ते की बात हो सकती है। आत्मविश्वास और धैर्य को कायम रखें तो बड़े से बड़े कष्ट का निवारण मिलेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 4
तुला – तुला राशि के जातक आज किसी भी नई सभ्यता से जुड़ सकते हैं तथा पुराने इतिहास का परिचय प्राप्त कर सकते हैं। अपने द्वारा किसी की सहायता भी हो सकती है जिससे मन प्रसन्न रहेगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 1
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अपने लिए समय निकालना चाहिए तथा व्यापार व्यवसाय की स्थिति को भापकर ही कोई निर्णय लेना चाहिए उचित रहेगा। आज लंबी दूरी की यात्रा भी कर सकते हैं तथा नौकरी से जुड़े हुए लोगों को लाभ मिलेगा एवं अपने बहुत से अच्छे संबंध बनेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 9
धनु – धनु राशि के जातक अपने द्वारा बड़े इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जिसमें लाभ प्राप्त होने के योग है तथा किसी अच्छे व्यक्ति से मुलाकात भी आपके जीवन में बदलाव लाने वाली है। किसी भी परिस्थिति में हारे नहीं एवं समस्याओं का सामना करते रहे अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 8
मकर – मकर राशि के जातकों को अपने किसी परिचित द्वारा सहायता प्राप्त हो सकती है तथा परिवार में अधिक समय व्यतीत कर सकते हैं। राजनीतिक स्थिति आपकी अच्छी बनेगी तथा बड़े पद के लिए आपका नाम चयनित भी हो सकता है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग देवना एवं शुभ अंक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातक अपने जीवन में सफलता के लिए नई योजनाएं बनाएंगे तथा अपने जीवन साथी के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे, जिससे पुरानी चल रही मिस अंडरस्टैंडिंग दूर होगी एवं खुशनुमा पल प्राप्त होगा। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग ब्राउन एवं शुभ अंक 3
मीन – मीन राशि के जातक शिक्षा के क्षेत्र में अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे तथा अच्छे रिजल्ट भी प्राप्त करेंगे। आपके माता-पिता आपकी उपलब्धि को देखकर प्रसन्न होंगे तथा आपके लिए जीवन की महत्वपूर्ण योजनाओं को बनाएंगे। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 3
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।