INDORE. चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 10:56 बजे से 12:29 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 07 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को आज नए दिन की शुरुआत करनी चाहिए। बालक के उपलब्धि पर मन उत्साहित रहेगा तथा नए काम में मन लगेगा। नए प्रोजेक्ट ले सकते हैं तथा सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होने से पदोन्नति बढ़ने के योग बनेंगे। ओम् कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को घरेलू कामकाज में अधिक समय व्यतीत हो सकता है। व्यापार व्यवसाय में वृद्धि का योग है तथा आज आपका मन किसी नई योजना में लगेगा तो नई टीम के साथ काम करने से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 7
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपने लिए कर्ज लेने की आवश्यकता है, जिससे आपका टेंशन थोड़ा कम होगा एवं आ रही समस्याओं का निदान होने के योग बनेंगे। कार्यभार में वृद्धि होने के योग है। किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें तो नुकसान नहीं होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों का समय आज अनुकूलित है, जिस भी काम में हाथ डालेंगे वह पूरा होने के कगार पर होगा तथा अच्छे ऑप्शन मिलेंगे एवं सही व्यक्तियों से मुलाकात आपके जीवन में ताजगी भर देगी। अपने पुराने मित्र से मुलाकात होने के योग हैं। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 7
सिंह – सिंह राशि के जातकों को किसी धार्मिक स्थल पर जाने का अवसर मिलेगा तथा धार्मिक कार्य करने का भी मौका प्राप्त होगा। किसी सामाजिक संस्थाओं से जुड़ने से आपको सीखने की प्रवृत्ति बढ़ेगी तथा नए आयामों से ओतप्रोत होंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 9
कन्या – कन्या राशि के जातकों को नए मार्ग तलाशने की आवश्यकता है तथा किसी नए वर्ग से जुड़ने की आवश्यकता है। अपने लिए अधिक धन खर्च होने के भी योग हैं तथा किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा लाभ होने का भी संयोग बन रहा है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातकों को अपने लिए वर ढूंढने की आवश्यकता है तथा किसी साधारण व्यक्ति के द्वारा लाभ होने के योग हैं। स्वास्थ्य लाभ मिलेगा तथा पुरानी समस्याओं का निदान होने से मन प्रसन्न रहेगा। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभ अंक 1
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी चाहिए तथा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए तो लाभ होगा। राजनीतिक क्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे तथा बड़े अधिकारियों से मुलाकात आप को नई दिशा प्रदान करेगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें। शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 8
धनु – धनु राशि के जातक नियमित काम से थोड़ा दूरी बनाना चाहेंगे तथा स्वतंत्रता की लालसा पूरी होने में असमर्थता व्यक्त करती है। किसी पुराने मित्र के द्वारा सहायता होने से सही मार्ग प्राप्त होगा तथा बच्चों को उचित स्थान प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 9
मकर – मकर राशि के जातक आज किसी कला क्षेत्र से जुड़ेंगे तथा किसी कलाकृति का निर्माण भी कर सकते हैं, जिसमें आपको काफी सराहना मिल सकती है। किसी के द्वारा भयभीत किए जाने की स्थिति में चिंता ना करें तो उचित रहेगा तथा सोच समझकर ही जवाब दे लाभ प्राप्त होगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभ अंक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातक लंबी दूरी की यात्रा करने वाले हैं तथा परिवार के साथ भी अधिक समय व्यतीत करने वाले हैं। मन मुताबिक काम होने से लाभ प्राप्त होने के योग हैं तथा आज नई गतिविधि में जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 5
मीन – मीन राशि के जातकों को बड़े इन्वेस्टमेंट से दूरी बनानी चाहिए तथा सोच विचार कर ही इन्वेस्ट करना चाहिए। प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं तथा पुरानी समस्याओं का निदान होने से कुछ आराम हो सकता है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 6
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।