INDORE. चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:36 बजे से 17:09 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 07 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को स्वास्थ संबंधित समस्याएं आने के योग बन रहे हैं सावधान रहें। व्यापार व्यवसाय में अधिकतम पाने की चेष्टा ना करें अन्यथा नुकसान हो सकता है। चलते हुए काम में कोई बाधाएं नहीं आएंगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपने लिए भौतिक वस्तुओं को खरीदने का ट्राई करना चाहिए तथा परिवार में अधिक समय बिताना चाहिए ठीक रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी बंटवारे को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे तथा आपका मन भी प्रसन्न रहेगा, इससे व्यापार वृद्धि के योग बनेंगे। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 7
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को परिवार को लेकर किसी प्रकार का भय बन सकता है। अपने चलते हुए काम में स्वयं के द्वारा बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए कोई भी निर्णय लेने के पूर्व अपने बड़ों की राय लेना उचित रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 4
कर्क – कर्क राशि के जातकों को आज नौकरी पैसे को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आने वाले हैं। नवयुवकों को शिक्षा के क्षेत्र में भी फायदा मिलेगा, प्लेसमेंट भी होने के योग होंगे एवं अच्छी कंपनी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। घर का माहौल आज सकारात्मक बना रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें प्रणाम। शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 4
सिंह – सिंह राशि के जातकों को कहीं बाहर घूमने जाना चाहिए तथा अपने लिए किसी पुराने मित्र की राय लेनी चाहिए अवश्य रिजल्ट सामने आएंगे। दुख मुसीबत में काम आए ऐसी कुछ धन की राशि जमा करके रखें लाभ होगा। आज सही मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। ओम् शनैश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को राजनीतिक मामलों में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं तथा बड़े पद पर आसीन होने के भी योग हैं। सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा एवं नए व्यक्तियों से मुलाकात आपके जीवन में परिवर्तन लाएगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 6
तुला – तुला राशि के जातकों को अपने लिए व्यापार व्यवसाय का चयन करना चाहिए तथा उसी मार्ग पर चलना चाहिए ठीक रहेगा। व्यापारिक मामलों में आपको लाभ मिलने के योग हैं तथा प्रॉपर्टी के क्षेत्र में भी आपको खासा लाभ होगा। ओम् चामुंडायै नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अपने व्यापार में आ रही सुविधाओं को सुधारने का प्रयास करना चाहिए तथा अच्छे मार्गदर्शक से मिलना चाहिए। आसपास का माहौल ठीक रहेगा सकारात्मक विचारों से आज किसी बड़े योजनाओं से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 6
धनु – धनु राशि के जातकों को अपने किसी जरूरी काम से बाहर जाना पड़ सकता है एवं मित्रों की सहायता लेनी पड़ सकती है। इसीलिए देवालय जाकर पूजा-अर्चना करना चाहिए लाभकारी रहेगा तथा मानसिक शांति प्राप्त होगी। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 4
मकर – मकर राशि के जातकों को आपसी तालमेल में थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है तथा हल्के विवाद का भी सामना करना पड़ेगा। अपने लिए किसी भौतिक वस्तुओं को खरीदें उचित रहेगा एवं बड़ों का सहयोग करें तब लाभ प्राप्त होगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 9
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को अपने किसी निजी काम को लेकर बाहर जाना पड़ सकता है तथा शासकीय कामकाज में रुकावटो को हटाने के लिए किसी बड़े अधिकारी या नेता से मुलाकात करनी पड़ सकती है। अपने किसी घनिष्ठ मित्र से आर्थिक सहायता लेना लाभकारी रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 8
मीन – मीन राशि के जातक अपने किसी जरूरी काम के लिए छोटे कर्मचारी की सहायता ले सकते हैं, जो लाभकारी रहेगी। अपनी टीम से अच्छा व्यवहार रखें तथा छोटी-छोटी बातों पर चर्चा करें लाभ होगा। आज व्यापार व्यवसाय बढ़ने के योग हैं तथा नए आयाम भी मिलेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभ अंक 8
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।