RAIPUR. छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां मौसम फिर करवट ले सकता है। असल में मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि से लेकर आंधी की चेतावनी जारी की है। आगामी पांच दिनों के लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ में भयंकर बारिश, आंधी के साथ ही ओलावृष्टि की भविष्यवाणी करते हुए मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के निकट एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। यह इरान से सटे और मध्य क्षोभ मंडलीय स्तरों में पड़ोस में 26 से लेकर 30 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयीन इलाकों में गरज और बिजली के साथ हल्की और मध्यम छितरी हुई बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ से सटे हुए महाराष्ट्र के भू-भाग विदर्भ के पश्चिमी हिस्सों में बने चक्रवाती परिसंचरण के मद्देनजर, अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज, चमक, और तेज आंधी के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश के जिलों में आज ओलावृष्टि होने की संभावना है। मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, बालोद, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) और सुकमा समेत आसपास के क्षेत्रों को वेदर वॉच डॉग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की बात कही है। वहीं छत्तीसगढ़ के ही जिले कोरिया, रामानुजगंज-बलरामपुर, सूरजपुर, कोरबा, सरगुजा, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, जशपुर और जांजगीर-चांपा में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।