DURG. रामनवमी के बाद सभी हनुमान भक्त अब भगवान हनुमान का जन्मोत्सव आज बड़े ही धूम-धाम से मना रहे हैं. पूरा दुर्ग-भिलाई भगवामय हो चूका है. इसी कड़ी में दुर्ग जिले के ग्राम मोरिद में श्री शिव हनुमान युवा समिति द्वारा शोभायात्रा एवं श्री राम जी कि झांकी का भव्य आयोजन किया 05 अप्रैल शाम 04:30 बजे किया गया था.
यहां आज दोपहर 12:00 बजे हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है। साथ ही शाम 04:00 बजे महाभोग का कार्यकर्म भी रखा गया है।
इस कार्यकर्म के आयोजक पेमेंद्र साहू ने बताया कि शोभायात्रा की शुरुआत मंदिर स्थल हुई, तो वहीं आज श्री हनुमान जन्मोत्सव की पूजा की जाएगी और पूरे गांव में प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्री शिव हनुमान युवा समिति के कार्यकर्त्ता हर्ष वर्मा, झरना वर्मा, संगीता साहू, शिल्पा वर्मा, तृषा साहू, गौरव साहू, पंकज साहू, स्वाति साहू, अनुष्का वर्मा एवं अन्य कार्यकर्त्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे.