RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नए सिरे से वक्ताओं का फौज तैयार करेगी। इसके लिए वक्ता चयन कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की पहली बैठक गुरुवार को राजीव भवन में हुई है। कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में नए वक्ताओं के चयन को लेकर मापदंड तैयार किए गए है। अब सभी जिलों में कांग्रेस के प्रवक्ता जाकर वक्ताओं का इंटरव्यू और ऑडिशन लेंगे। इसी आधार पर हर जिले में कम से कम 10-10 वक्ता तैयार किए जाएंगे। इन्हीं वक्ताओं पर राज्य सरकार के कामकाज और कांग्रेस की रीति नीति को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। बाद में इन्हें बतौर प्रवक्ता प्रमोट कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की ओर से विभिन्न समसामयिक विषयों पर पार्टी का पक्ष, नुक्कड़ सभाओं, सार्वजनिक स्थानों पर रखने के लिए वक्ताओं का चयन किया जायेगा। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस नेताओं को जिलेवार वक्ता चयन की जवाबदारी सौंपी है।

सुशील आनंद शुक्ला इसके समन्वयक बनाए गए हैं। वहीं सदस्यगणों में राजनांदगांव जिला राजेन्द्र तिवारी, रायपुर जिला सुरेन्द्र शर्मा, जयवर्धन बिस्सा, बस्तर जिला आर.पी. सिंह, कवर्धा जिला महेन्द्र छाबड़ा, कांकेर जिला गीतेश गांधी, दुर्ग जिला धनंजय सिंह ठाकुर, सक्ती जिला घनश्याम राजू तिवारी, कोरबा जिला अभय नारायण राय, बिलासपुर जिला सुबोध हरितवाल, जशपुर जिला हरेराम तिवारी, जांजगीर-चाम्पा जिला विकास तिवारी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अमित श्रीवास्तव, मोहला-मानपुर जिला कमलजीत पिंटू, दन्तेवाड़ा जिला अजय देशमुख, मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिला संदीप साहू, धमतरी जिला प्रकाश मणी वैष्णव, सत्य प्रकाश सिंह, कोरिया जिला कृष्ण मुरारी तिवारी, महासमुन्द जिला सुरेन्द्र वर्मा, रायगढ जिला शशि भगत, सरगुजा जिला विभोर सिंह शामिल हैं।

अन्य सदस्यों में बलौदाबाजार के लिए नितिन भंसाली, बालोद जिला विकास बजाज, मुंगेली जिला वंदना राजपूत, अजय गंगवानी, बेमेतरा जिला शारिक रईस खान, ऋषभ चंद्राकर, सूरजपुर जिला रवि ग्वालानी, गरियाबंद जिला अजय साहू, सुकमा जिला राजेश दीवान, बलरामपुर जिला रामकृष्ण ओझा, कोंडागाँव जिला सुनील गोस्वामी, नारायणपुर जिला नीशू त्रिवेदी, बीजापुर जिला रंजीत बख्शी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला अनिल चौहान, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला रूपेश दुबे शामिल हैं।




































