BATHINDA. पंजाब के बठिंडा में सैन्य ठिकाने पर बुधवार को सुबह हुई गोलीबारी में चार लोगों की जान चली गई. राज्य पुलिस ने इसे आपस में हुई गोलीबारी की घटना बताया है. पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.पी.एस परमार ने बताया कि यह कोई आतंकवादी हमला नहीं है, किसी बाहर वाले ने हमला नहीं किया. यह आपस में हुई गोलीबारी की घटना है.
इससे पहले सेना ने बताया था कि गोलीबारी की घटना तड़के चार बजकर 35 मिनट के आसपास हुई, जिसके बाद त्वरित प्रतिक्रिया दल तत्काल सक्रिय हो गए. सेना ने एक बयान में कहा, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर तड़के चार बजकर 35 मिनट के आसपास गोलीबारी की सूचना मिली. त्वरित प्रतिक्रिया दल तुरंत सक्रिय हो गए और इलाके को घेर लिया.
सेना के मुताबिक, मौके पर तलाश अभियान अभी जारी है. सेना ने कहा, गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. शुरूआती रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना आपस की लड़ाई प्रतीत होती है. सूत्रों ने कहा कि यूनिट से एक इंसास राइफल और कुछ राउंड गोला-बारूद हाल ही के दिनों में यूनिट परिसर से गायब हो गए थे. बठिंडा का मिलिट्री स्टेशन 10 कोर का मुख्यालय है, जो राजस्थान में जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान के अधिकार क्षेत्र में आता है.
मिलिट्री स्टेशन चंडीगढ़-फाजिल्का खंड पर राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के साथ स्थित है जो राजस्थान की ओर जाता है.