BHILAI. भिलाई में कलाकारों ने दस दिन के भीतर चार बड़े कार्यक्रम किए। इसमें दुर्ग, भिलाई और रायपुर के कलाकार, साहित्यकार शामिल हुए। 23 मार्च से तीन अप्रैल के बीच कार्यक्रम हुआ।
इसके आलावा 23 मार्च को गुलाम हैदर के संयोजन में ‘शहीद भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु’ की शहादत दिवस, 25 से एवं 27 मार्च को विभाष उपाध्याय के संयोजन में ‘विश्व रंगमंच दिवस’ आदि आयोजन किया गया। तीन अप्रैल को हरजिंदर सिंह मोटिया के संयोजन में “हिन्दी रंगमंच दिवस” का आयोजन हुआ।गौरतलब है कि तीन अप्रैल को ‘हिन्दी रंगमंच दिवस’ के आयोजन में वरिष्ठ रंगकर्मी देबोब्रोतो रॉय चौधरी और संतोष झांझी का सम्मान कला एवं साहित्य मित्र समूह द्वारा किया गया| कार्यक्रमों के चलते में राकेश बम्बार्डे के निर्देशन में मस्त नाट्य संस्था के उभरते कलाकारों द्वारा सामाजिक सरोकार से जनगीत, सूत्रधार नाट्य संस्था की वरिष्ठ रंगकर्मी अनीता उपाध्याय द्वारा ‘धरती के दो ध्रुव’ कविता पाठ का मंचन, रंगकर्मी भानुजी राव द्वारा ‘हिन्दी रंगमंच दिवस’ के मौके किया गया। मुट्ठी संस्था के युवा निर्देशक गुलाम हैदर द्वारा ‘रेहाना जब्बारी की, मां के नाम आखरी चिट्ठी’ का पाठ, स्वयंसिद्धा की निर्देशक डॉ.सोनाली चक्रवर्ती द्वारा संतोष झांझी द्वारा काव्यपाठ, अष्टरंग, दिनेश दीक्षित के निर्देशन में ‘वामा’ कविता कोलाज का प्रदर्शन अनीता उपाध्याय, नीलिमा मिश्रा, मनीषा निखारे, डॉ.प्रशी तिवारी, राजश्री देवघरे, कुमुद सिंह कथुरिया, सुमिता बोस पाटिल, नेपथ्य मंच सज्जा, संगीत और प्रकाश व्यवस्था विभाष उपाध्याय सहयोगी प्रकाश कामड़े, रोशन, संतु द्वारा किया गया। मंच सज्जा चारु श्रीवास्तव के निर्देशन में इप्टा के रंगकर्मियों द्वारा किया गया।
मंच संचालन नाट्य निर्देशक अभिनेता सुरेश गोंडाले ने किया। कलाकारों ने नेहरू सांस्कृतिक भवन की जर्जर अवस्था पर दुख व्यक्त किया।पार्षद वशिष्ठ नारयण मिश्रा ने नेहरू भवन में बीताए वक्त को याद किया। साथ ही सेक्टर-5 में एक सर्वसुविधायुक्त प्रेक्षागृह निर्माण के प्रस्ताव पर उन्होंने चर्चा की।आकाशवाणी की उद्घोषिका कल्पना यादव ने संबोधित किया। वरिष्ठ रंगकर्मी देबोब्रोतो रॉयचौधरी और संतोष झांझी ने पूरे छत्तीसगढ़ में कलाकार एवं साहित्यकार को एक मंच पर लाने की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने रंग स्मृतियों को साझा भी किया। जयप्रकाश नायर के संयोजन में वरिष्ठ रंगकर्मी विभाष उपाध्याय और सुरेश गोंडाले को सम्मानित किया। इस दौरान आभार प्रदर्शन शक्ति चक्रवर्ती ने किया। इस दौरान रंगकर्मी इटी.सतीशन, श्रवण कुमार, विजय शर्मा, रामचंद्र सामंत, बबलू विश्वास, अखिलेश वर्मा, सुरेश कापसे, चारु श्रीवास्तव सहित अन्य कलाकार उपस्थित रहे।