BIJAPUR/NARAYANPUR. बस्तर में नक्सलियों का उत्पात जारी है। इसी बीच, आज सुबह 9 बजे बीजापुर जिले के ग्राम सावनार, तोड़का के जंगलो में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर बीजीएल से हमला किया गया, जिसके जवाब में पुलिस पार्टी ने जवाबी कार्रवाई की। मौके पर सर्चिंग अभियान जारी है। मुठभेड़ से पहले थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत कोरचोली, सावनार और तोड़का की और पुलिस पार्टी नक्सली विरोधी अभियान मे निकली थी। इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि गंगालूर क्षेत्र का नक्सली वेल्ला की मौजूदगी की सूचना के आधार पर जवान सर्चिंग के लिए इलाके में गए थे। डीआरजी, एसटीएफ और केरिपु 85 बटालियन की संयुक्त कार्यवाही की गई है।दूसरी ओर नक्सलियों ने आज दिनदहाड़े नारायणपुर से दंतेवाड़ा के बीच हाल में शुरू हुई बस को नक्सलियों ने आग लगा दी है। दिनदहाड़े 20 से 25 हथियार बंद नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया और जंगलों की ओर भाग खड़े हुए। बता दें कि दंतेवाड़ा से पल्ली नारायणपुर बस सेवा इसी साल सड़क का काम पूर्ण होने के बाद बस सेवा जिला प्रशासन के सहयोग से शुरू करवाई गई थी। यह इलाका नक्सलियों का कोर एरिया है।
गौरतलब है कि नक्सलियों ने बीजापुर से 20 किमी दूर बम विस्फोट कर एक पुलिया को उड़ाया था। बीजापुर से गंगालूर मार्ग पर किकलेर के पास कल शाम विस्फोट किया गया था। इस बम ब्लास्ट से सीसी सड़क में लगभग 10 फीट के गड्डे बन गए हैं। ब्लास्ट के बाद बीजापुर गंगालूर मार्ग बंद हो गया, जिसके बाद सीआरपीएफ जवानों की सहायता से मार्ग बहाली के लिए जेसीबी वाहन से गड्डे को पाटा गया। अनुमान लगाया गया कि नक्सलियों ने इस बम विस्फोट में लगभग 30-40 किलो बारुद का उपयोग किया है। साथ ही जवानों को निशाना बनाने लिए मौके पर बारूद बम प्लांट किया गया था।