BHILAI. भिलाई स्टील प्लांट (BSP) प्रबंधन और सेक्टर-9 श्री हनुमान मंदिर में डोम शेड निर्माण को लेकर जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि BSP अधिकारियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची महिलाओं और पंडितों के साथ झूमा-झटकी कर दी।
दरअसल, भिलाई नगर के प्रसिद्ध और पुराने सेक्टर-9 श्री हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर में 50 वर्ष से भंडारा का आयोजन किया जा रहा हैं। यहां हर साल बड़ी संख्या में श्री हनुमान जी महाराज के भक्त जुटते है और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं। लेकिन यहां आयोजन करने पर BSP प्रबंधन अडंगा लगा रहा है।
इसके बाद मंदिर परिसद से थोड़ी दूर पर बॉउंड्रीवॉल के बगल में प्रसाद बनाने की जगह निर्धारित कर दी गई थी। वहीं, भक्तों की सुविधा के लिए वहां डोम शेड का निर्माण किया जा रहा था। जब डोम शेड का निर्माण कार्य गति पकड़ने लगा तब दुबारा BSP ने काम पर अड़ंगे डालना शुरू कर दिया।
शनिवार की सुबह जब लोग दर्शन करने पहुंचे तब फिर BSP प्रबंधन द्वारा वहां पहुंच गई और मौजूद लोगों के साथ विवाद होने लगा। विवाद के बढ़ते ही हाथापाई भी शुरू हो गई। BSP द्वारा लगातार डोम शेड के कार्य में रोक-टोक करने से हनुमान भक्त भी काफी आक्रोशित हो गए हैं।