DURG. दुर्ग में बीते आठ माह हो गए किन्तु असंगठित कर्मकारों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इसके लिए संगठन के लोगों दुर्ग कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंच कर अपनी बातों को रखे। आवेदक ने कहा कि श्रम विभाग की ओर से से दी जाने वाली असंगठित कर्मकारों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना का फायदा नहीं मिला है। इससे परिवार के पहले दो संतान को योजना से लाभ दिया जाता है। आवेदक ने दुर्ग कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर मौजूद हुआ।
उसने कहा कि उसने आवेदन जुलाई 2022 में जमा किया था। इसके तहत उसे योजना के अंतर्गत 35 सौ रुपए की राशि मिलनी थी, लेकिन बैंक डिटेल में IFSC कोड गलत होने के चलते उनके खाते में राशि नहीं पहुंच पाई। विभाग में पता करने पर उन्होंने इस त्रुटि का सुधार करवाया, लेकिन इसके बावजूद भी खाते में उनकी राशि नहीं पहुंच पाई। संबंधित कार्यालय में पता करने पर मौजूद अधिकारियों द्वारा उन्हें कहा गया कि राशि उनके खाते में ट्रांसफर हो चुकी है।
लेकिन बैंक के पासबुक में चेक कराने पर योजना की राशि उन्हें नहीं मिली पाई है। उन्होंने इसकी जानकारी विभाग को भी दे दी है लेकिन कई बार चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें विभाग से संतोष जनक उत्तर नहीं मिल पाया है। इसलिए उनका कलेक्टर से निवेदन किया कि जल्द ही योजना की राशि उन्हें मुहैया करा दी जाए। कलेक्टर ने आवेदन को श्रम विभाग के संबंधित अधिकारी की ओर प्रेषित किया।