BHILAI. सोमवार एवं मंगलवार को नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों को सुनने लगाए गए कलेक्टर जनदर्शन में नेहरू नगर आवासीय कॉलोनी के अध्यक्ष ने कॉलोनी में स्पा सेंटर चलने की शिकायत की। बीतें दिनों दुर्ग पुलिस ने नेहरू नगर स्थित मॉल में संचालित बड़े स्पा सेंटर में रेड मारा था, जिसके बाद पुलिस ने वहां आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ ही देह व्यापार की बातों का खुलासा किया था।
दुर्ग पुलिस लगातार शहर में होने वाले छोटे से बड़े अपराधों व आपत्तिजनक मामलों पर कार्रवाई कर रही हैं। इसी उम्मीद से जनदर्शन में इस प्रकार की शिकायत आना स्वाभाविक हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि कॉलोनी के एक मकान में यह स्पा सेंटर चलाया जा रहा हैं। कॉलोनी में निवासरत लोगों ने भी इससे पहले कई बार विरोध किया और शिकायत की गई जिसके बावजूद यह चलाया जा रहा हैं। आवासीय परिसर में कमर्शियल रूप से मकान का इस्तेमाल करना अनुचित हैं। कॉलोनी के अध्यक्ष ने तत्काल इसे बंद करवाने के लिए आवेदन दिया हैं। इस आवेदन को कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को प्रेषित कर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं जनदर्शन में आजाद पारा की एक महिला पहुंची जिसने भाई के नाम से लगे विद्युत कनेक्शन को तुरंत काटने की बात रखी। महिला का कहना हैं कि घर का प्रापर्टी टैक्स उनके नाम से आता हैं। छोटा भाई की घर पर अधिकार और कब्जा करने की दृष्टि रखा हुआ हैं। यदि तुरंत बिजली का कनेक्शन काट दिया जाए तो उनका घर कब्जे से बच सकता हैं। इसी के साथ कलेक्टर जनदर्शन में कुल एक सौ 84 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें राशन कार्ड, बेजा कब्जा, त्रुटि सुधार, नामांतरण, संशोधन, श्रमिक पंजीयन, पट्टे से संबंधित, राजस्व, सड़क और नाली निर्माण समेत कई संबंधी आवेदन प्राप्त किए गए।