BHILAI. दुर्ग जिले में मच्छर जनित बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए पखवाड़े भर तक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। दुर्ग और भिलाई में ‘फाइट द बाइट’ कॉम्पिटिशन का आयोजन होगा, यह स्पर्धा विभिन्न कॉलोनी एसोसिएशन के बीच होगी। यह एक से 15 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।
दुर्ग जिला प्रशासन दुर्ग और नगर पालिका निगम भिलाई के सहयोग से ‘फाइट द बाइट’ अभियान के तहत एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक कॉलोनी एसोसिएशन कॉम्पिटिशन-2023 का आयोजन होने जा रहा है। इसमें सभी कॉलोनीस अपने-अपने लेवल पर मच्छर उन्मूलन पर कार्य करेंगी।
कलेक्टोरेट सभागार में कॉलोनी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली गई। इसमें उनके द्वारा किए जाने वाले कामों की चर्चा की गई। अभियान के अंतर्गत मच्छर प्रजनन स्त्रोत सर्वेक्षण, कचरे का पृथककरण और प्रबंधन तथा समग्र स्वच्छता का आकलन सहित तीन मापदंड फिक्स किए गए। इन मापदंडों के अनुसार काम करने वाली सबसे स्वच्छ कॉलोनी को ‘फाइट द बाइट’ मुहिम के अंतर्गत 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि मच्छर उन्मूलन के लिए ‘फाइट द बाइट’ के शीर्षक के साथ अलग-अलग अभियान, मुहिम चलाई जा रही है, ताकि जिले और जिले के नगरीय निकायों के साथ ही आसपास के इलाकों में मच्छरों को जड़ से खत्म किया जा सकें।