DURG. दुर्ग में ट्रीपलआईटी (IIIT) और आईआईटी (IIT) जैसे टॉप मोस्ट इंस्टीट्यूट्स, शीर्ष इंजीनियरिंग और टेक्निकल कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर से इनपुट लेकर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज तैयार किए जाएंगे। यहां अत्याधुनिक प्रयोशालाओं से लेकर पुरस्तकालय और इंटरनेट सुविधा से लैस रहेगा।
दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने आज धनोरा में निर्माणाधीन जिले के प्रथम स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने मौजूद संबंधित अधिकारियों से कॉलेज के बारे में जरूरी वांछित जानकारियां ली। ले-आउट के हिसाब से कॉलेज डेवलप हो रहा है कि नहीं इस पर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। यहां संबंधित अधिकारियों ने बताया कि IIIT और IIT जैसे शीर्ष इंजीनियरिंग और टेक्निकल कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेक्नॉलाजी का इनपुट लेकर कॉलेज को फैसिलिसिटीज से लैस किया जा रहा है।
कलेक्टर ने कॉलेज में लैब, लाइब्रेरी और इंटरनेट सुविधा को अत्याधुनिक सुविधा से युक्त करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने मौजूद संबंधित अधिकारियों को कॉलेज में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम और अन्य इंडोर गेम्स उपलब्ध कराने की बात भी कही गई। यहां पढ़ाई के अतिरिक्त स्टूडेंट का सर्वांगीण विकास हो सकें। उन्होंने भैटिक, रसायन व अन्य विषयों के संबंध में लैब को तय मानकों के हिसाब से आकार देने के लिए कहा क्योंकि स्टूडेंट्स को अध्ययन के साथ-साथ प्रैक्टिकल एप्रोच से अपने आपको जोड़ सकें।
इसके साथ ही उन्होंने डेवलपमेंट के कार्य को जल्द ही पूरा करने की बात कही क्योंकि स्टूडेंट्स को यहां एडमिशन लेकर अपने कॅरियर को बनाने में लाभदायक हो पाए। इस अवसर पर भिलाई नगर निगम के कमिश्नर रोहित व्यास, IAS लक्ष्मण तिवारी, BEO अभय जयसवाल व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।