BHILAI. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात करने भिलाई आएंगे। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। उल्लेखनीय है कि भिलाई में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। इसको देखते हुए विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री भूपेशस बघेल के हाथों किया जाएगा।
मुख्यमंत्री द्वारा जनता से अपने संवाद कार्यक्रम ‘भेंट मुलाकात’ कार्यक्रम में भिलाई आएंगे। यहां उनके आगमन को लेकर दुर्ग जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित भिलाई नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण किया गया। भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल, दुर्ग के कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, भिलाई नगर निगम के कमिश्नर रोहित व्यास मौजूद रहे। साथ ही दुर्ग जिला पंचायत के CEO अश्वनी देवांगन, दुर्ग शहर के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, भिलाई नगर निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त
राजेंद्र नायक, येशा लहरे, पूजा पिल्ले, खिरोद्र भोई व अन्य अधिकारी और कर्मचारी ने विकास कार्यों को लेकर विभिन्न स्थानों का जायजा लिया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीते कुछ महीनों से लोगों से सीधे संवाद कर रहे है। मुख्यमंत्री अपने ‘भेंट-मुलाकात’ कार्यक्रम के माध्यम से विधानसभा वार पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं, कार्यक्रमों और स्कीम्स आदि की जमीनी स्थित जानने लाभान्वितों, हितग्राहियों संवाद करते है।