GARIYABAND. इन दिनों यह खबर आम हो गई हैं कि कलयुगी माँ ने अपने बच्चे को कुएं में फेंक दिया या तालाब में बहां दिया। वहीं दूसरी ओर गरियाबंद के छुरा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम केर गांव में एक महिला ने यह साबित कर दिया की इंसानियत अब भी जिंदा हैं। दरसल एक डेढ़ साल का बच्चा गहरे कुएं में जा गिरा। बच्चे को कुएं में गिरते देख पास खड़ी उसकी बुआ ने न आव देखा न ताव और उसे बचाने साहस दिखाते हुए कुएं में कूद गई और बच्चे को बाहर निकाल लिया। जिससे बच्चे की जान बच गई।
बच्चे को बाहर निकालने के बाद यह देखा गया की उसके पेट में कुएं का पानी भर चुका था जिसके कारण उसे सांस लेने में दिक्कत भी हो रही थी। इसके बाद बच्चे को उल्टा कर पेट में भरा पानी निकाला गया और मुंह से सांस दी जिससेे बच्चे की धड़कन समान्य होने लगी।
जानकारी के मुताबिक बच्चे की हालत अभी भी थोड़ी ठीक नहीं हैं। निजी चिकित्सालय में भर्ती कराने के बाद अब उसे रायपुर रेफर किया गया है।