BHILAI. एजुकेशन हब भिलाई में हाईटेक फैसिलिटी के साथ ही BPO तैयार किया जाएगा। यहां युवाओं को रोजगार मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सुविधा सहित भिलाई में बीपीओ तैयार होगा। यहां युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही महिलाओं को रोजगार देने के लिए गारमेंट फैक्ट्री तैयार किया जाएगा। यहां 15 सौ लोगों को रोजगार देने की तैयारी की जा रही है। भिलाई नगर के विधायक विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल और भिलाई निगम के कमिश्नर रोहित व्यास ने स्पॉट का निरीक्षण किया।
साथ ही नवीन महाविद्यालय के लिए नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। साथ ही प्लेयर्स को फैसिलिटी उपलब्ध करवाने के लिए भिलाई में स्विमिंग पूल और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने की कार्य योजना बनाई जा रही है। भिलाई निगम इलाके के अंतर्गत युवाओं को रोजगार के लिए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर सुविधा सहित BPO तैयार किया जाएगा। इसके लिए दस करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति किए जाने का ऐलान छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल जी द्वारा की गई है। इस पर तत्परता से अमल किया जा रहा है। इसके साथ ही गारमेंट फैक्ट्री को भी तैयार किया जाएगा। इसके लिए तैयार हो जाने से भी अधिकतर महिलाओं को रोजगार मिल जाएगा। साथ ही BPO के द्वारा से युवाओं को भी रोजगार से जोड़ा जाएगा। इसके चलते 15 सौ लोगों को रोजगार मिल पाने की बात कही जा रही है। इन सभी महत्वपूर्ण ऐलान पर जल्द ही कार्य करने के लिए विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल और निगम के कमिश्नर रोहित व्यास ने खुर्सीपार इलाके के विभिन्न स्पॉट्स का अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक चीजों का जायजा भी लिया गया। इस अवसर पर MIC के सदस्य व लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बता दें कि गारमेंट फैक्ट्री बनाने के लिए स्पॉट की तैयारी शुरू कर दी गई है। BPO के लिए स्पॉट करीब-करीब निर्धारित हो चुका है। नवीन महाविद्यालय की नई बिल्डिंग निर्माण के लिए भी आज स्पॉट का निरीक्षण कर दिया गया है। भिलाई के खिलाड़ियों को सुविधा देने के लिए सिटी में उम्दा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्विमिंग पूल बनाने की तैयारी है। इस निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े और अन्य उपस्थित रहे।