BHILAI. नगर पालिक निगम जोन 3 मदर टैरेसा नगर जोन क्षेत्र में बीतें दिनों अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर निगम द्वारा पावर हाउस रेलवे स्टेशन के सामने अनाधिकृत रूप से लगाए गए बोर्ड एवं पोस्टर को सड़क से हटवाया गया। सड़क से लगे तमाम विज्ञापन बोर्ड से सड़क बाधा उत्पन्न हो रही थी साथ ही इससे दुर्घटना होने की सम्भावना भी बनी रहती थी।
भिलाई नगर में समय-समय पर सड़क पर अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापन बोर्ड को हटाया जाता हैं व व्यापारियों को समझाइश भी दी जाती हैं। इसी के साथ शुक्रवार को पावर हाउस रेलवे स्टेशन के सामने अनाधिकृत रूप से लगे बैनर व पोस्टर को हटाया गया। वही 4 विज्ञापन बोर्ड जब्त किये गए।
इस पूरे निरिक्षण में नाली के ऊपर किए गए अवैध निर्माण तथा अतिक्रमण को हटाने के लिए व्यापारियों को चेतावनी दी गई। साथ ही पावर हाउस मार्केट में अवैध कब्जा धारियों को भी कब्जा छोड़ने की समझाइश दी गई। इस कार्यवाही के दौरान जोन क्रमांक 3 के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम, बालकृष्ण नायडू, सुनील नेमाड़े, रोहित यादव, रामसाय पारकर, केशव सांस, कन्हैया यादव, मंगल प्रसाद, राजेंद्र कुमार, खेमलाल यादव तथा पुलिस बल सहित अन्य महत्वपूर्ण लोग भी मौजूद रहे।