PRAYAGRAJ. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की आज देर रात पुलिस अभिरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के बाहर हुई है। हत्या किसने की, अब तक ये पता नहीं चला है। लेकिन इस पूरी घटना से हड़कंप मच गया है। दोनों को नियमित मेडिकल के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा था। इसी दौरान यह घटना हुई।
बताया जा रहा है कि इसके पहले पुलिस अतीक को लेकर प्रयागराज के जंगल में गई थी। अतीक की निशानदेही पर जंगल से दो पिस्टल और 55 कारतूस बरामद किए गए थे। दोनों को वहां से मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा था। इसी दौरान किसी शूटर ने दोनों को गोली मार दी। गोली मारने वाले की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल इसे गैंगवार माना जा रहा है। दोनों अतीक और अशरफ के हाथ में हथकड़ी लगी थी।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में दोनों से प्रयागराज पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी। दोनों को डुमनगंज थाने में रखा गया था। इस हत्याकांड से उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में हड़कंप है.
मीडिया और पुलिस के सामने की गई हत्या
मिली जानकारी के अनुसार अतीक अहमद और असरफ को पुलिस मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लेकर आई थी. उसी दौरान मीडियाकर्मी अतीक से बात करने की कोशिश कर ही रहे थे, तभी भीड़ से 3 हमलावर बाइक से हमलावर अचानक निकलकर सामने आये और सीधे दोनों के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि कूल 36 राउंड फायरिंग अतीक और असरफ पर की गई है.
पुलिस ने इस मामले में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस उनकी जानकारी अभी मीडिया के सामने साझा नहीं कर रही है. पुलिस का कहना है मामले को समझकर ही ब्रीफ किया जाएगा .
पत्रकार बनकर आये थे हमलावर
पत्रकार के भेष में हमलावर अतीक और अहमद की हत्या करने पहुंचे थे. जब मीडिया के लोग अतीक और असरफ से बात अकरने नजदीक जाते हैं, उसी दौरान हमलावरों ने मौके का फायदा उठाकर गोली मारकर दोनों भाई अतीक और असरफ की हत्या कर दी. ये हमलावर माइक और कैमरा लेकर पहुंचे थे.
अपडेट जारी है….