RAIPUR. हम सभी ने इंदौर के 56 भोग के बारे में सुना ही है। बता दें इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में 36 भोग फूड पार्क बनने जा रहा है। इसका निर्माण नगर निगम रायपुर द्वारा तेलीबांधा थाना के सामने व कृष्ण कुंज के बगल में स्थित मैदान में कराया जाएगा। वहीं ऑर्किटेक्ट ने फाइनल ड्राफ्टिंग कर इसकी डिजाइन भी तैयार कर ली है। साथ ही नगर निगम ने इसका प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भेज दिया है।
56 भोग के तर्ज पर 36 भोग
बता दें कि इंदौर में जो 56 भोग नाम से फूड पार्क बनाया गया है, उसकी देशभर में चर्चे हैं। वहां न केवल खाने के एक से बढ़कर एक स्टालों है, बल्कि बच्चों के खेलने की जगह, जिम आदि की भी वहां बनाए गए है। उसकी डिजाइन भी अत्याधुनिक ढंग से तैयार की गई है, जो सभी को पसंद आता है। लेकिन, अब रायपुर में भी उसी तर्ज पर फूड पार्क बनने का निर्णय लिया गया है। दरअसल, नगर निगम ने पहले ही इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया था, लेकिन सामान्य सभा से पारित नहीं होने के कारण इसे अस्वीकार कर दिया गया था। लेकिन अब सामान्य सभा से पास होने के बाद इसे दोबारा मंजूरी के लिए भेजा गया है।
ये रहेगी खासियत
बता दें कि तेलीबांधा में बनने वाले 36 भोग फूड पार्क को 114 एकड़ में तैयार किया जाएगा। यहां पर लोग को 36 प्रकार के व्यंजन मिलेंगे।वहीं यह पूरा पार्क 12 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से बनेगा। इसके अलावा गार्डन, लैंड स्केपिंग व पास में स्थित अवंति विहार तालाब के सौंदर्यीकरण कर इसे खास बनाया जाएगा। खास
बात यह रहेगी की लोग यहां पर वाकिंग करने के साथ ही सपरिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक भी मना सकेंगे। वहीं बच्चों के खेलने के लिए स्पोर्ट्स जोन भी बनाया जाएगा साथी ही पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी।
निगम प्रबंधन को सौंपा गया नक्शा
जिस कंपनी को इसका नक्शा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी, उसके आर्किटेक्ट ने ड्राइंग डिजाइन तैयार कर निगम प्रबंधन को सौंप दिया है। यह सभी को पसंद भी आ गया है। अब इंतजार सिर्फ मंजूरी मिलने की है, फिर इसका काम शुरू कर दिया जाएगा। यहीं नहीं इसके रखरखाव व संचालन के लिए इसे ठेके पर दिया जाएगा।