RAIPUR. इस वक्त कोरोना महमारी फिर हहाकार मचा रहा है। देश भर सहित छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के दैनिक मामले बढ़ते ही जा रहे है। वहीं दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ एक दर्जन से अधिक छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाई गई है। बड़ी संख्या में छात्राओं के पॉजिटिव पाए जाने पर जिले सहित छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है।छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में कोरोना ने अपना पैर पसार लिया है, जहां का प्रकोप दिखाई दे रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में एक साथ 14 नए मामले सामने आए है।
आपको बता दें कि ये सभी 14 संक्रमित जिले के गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय मोहला के दो शासकीय शिक्षा संस्थान के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राएं संक्रमित पाई गईं है, जिसकी वजह से वहां के शिक्षा संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गई है। कुछ घंटों में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की नौ छात्राएं और प्री-मैट्रिक आदिवासी छात्रावास की पांच छात्राएं कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। इसके बाद जिला प्रशासन भी एहतियातन बरत रहा है। इन सब के बाद जिले के स्थानीय लोगों को कोरोना की एक और लहर का डर सता रहा है। इसकी वजह से यहां लोग भयभीत है।
आपको बता दें कि दोनों छात्रावासों में रहकर छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अध्ययन करती है, जिसमें से कुछ छात्राओं में सर्दी, बुखार, खांसी, बदन और सिर दर्द के लक्षण पाए जाने पर वहां के अधीक्षक ने जिला अस्पताल को इसकी सूचना दी और जांच के लिए चिकित्सा टीम को भेजने का अनुरोध किया। सूचना पाने के बाद डॉक्टरों ने अधीक्षक से सभी छात्राओं को अस्पताल लाने की सलाह दी। अस्पताल पहुंचने पर छात्राओं की जांच की गई जिसमें 14 संक्रमित पाईं गई। इसके बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमित छात्राओं को दवाई देकर होम आइसोलेशन के लिए छात्रावास से घर के लिए रवाना कर दिया गया है, ताकि बाकी छात्राएं सुरक्षित रहें।