RAIPUR. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बीते दिनों बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का ऐलान किया गया था। इसके तहत बेरोजगारों को 25 सौ रुपए की दर से भत्ता दिए जाने का ऐलान किया गया था। वहीं अब इसके लिए हितग्राहियों द्वारा प्रक्रिया भी अपनायी जा रही है। इसके लिए पात्र वर्ग घर बैठे बेरोजगारी भत्ता पाने अप्लाई कर सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए सरकार द्वारा वेबसाइट लांच कर दिया गया है, जिसमें प्रोसेस को अपनाकर विद्यार्थी अपनी प्रक्रिया पूरी कर सकते है।मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए सरकार की वेबसाइट cgemployment.gov.in को open करना होगा। इसमें सेवाएं के ऑप्शन में जाने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प खुलेगा, जिसे सलेक्ट करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद खुले हुए नए पेज पर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद फिर खुले नए पेज में राज्य, जिला आदि सब्मिट करने के बाद बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म खुल जाएगा। इसमें उम्मीदवार का नाम, उपनाम, पिता और माता का नाम, मोबाइल नंबर, ब्लॉक, जिला, ग्राम पंचायत, पिन कोड, ईमेल, डेट ऑफ बर्थ आदि भरना होगा। इसके बाद आपको यूजरनेम, पासवर्ड फिलअप करके लॉगइन करना होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक न्यूनतम बारहवीं पास होना चाहिए। परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक की उम्र 21 साल से लेकर 35 वर्ष तक के मध्य होनी चाहिए। आवेदन के लिए आवश्यक कागजात में आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, अंक सूची, निवासी प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज का फोटो आदि की जरूरत पड़ेगी।