RAJNANDGAON. छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले से इस वक़त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दुर्ग के एक युवक ने डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी पहाड़ी से रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे अपनी पूर्व प्रेमिका के सामने ही छलांग लगा दी। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि इस दौरान उसकी पूर्व प्रेमिका ने भी छलांग लगाने की कोशिश की मगर आस-पास के लोगों ने उसे रोक लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक दुर्ग हरीनगर निवासी संतोष राव (23) अपने दो दोस्तों और अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ शनिवार की रात डोंगरगढ़ पहुंचा था। जहां उन्होने रविवार की सुबह मां बम्लेश्वरी के दर्शन किये। जिसके बाद संतोष और उसकी पूर्व प्रेमिका पहाड़ पर गए, तभी संतोष ने अचानक पहाड़ से छलांग लगा दी। डोंगरगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि युवक ने अचानक पहाड़ से छलांग क्यों लगाई अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक अपनी प्रेमिका की शादी के बाद से ही तनाव में रहता था। हलांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूछताछ व बयान के बाद ही युवक द्वारा ऐसा आत्मघाती कदम उठाए जाने का खुलासा हो सकेगा।
शादी के बाद भी था संपर्क में
जानकारी के मुताबिक, मृतक की प्रेमिका की दो माह पहले ही शादी हुई है। वहीं शादी के बाद भी मृतक अपनी प्रेमिका के संपर्क में था। वहीं उसने शनिवार को अपने दो दोस्तों के साथ ही अपनी पूर्व प्रेमिका को लेकर डोंगरगढ़ आने की योजना बनाई। रात ज्यादा होने के कारण चारों डोंगरगढ़ में ही रुक गए। इसके बाद वह रविवार को दर्शन के लिए ऊपर पहाड़ी पर चढ़े थे, जिसके बाद ही संतोष ने ऐसा कदम उठा लिया।
इस मामले में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार का कहना है कि फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन जल्द ही मृतक के दोस्तों व पूर्व प्रेमिका से बयान लिया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।