BALRAMPUR. बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चांची मोड में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल, बच्चों से भरी स्कूल बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। इस एक्सीडेंट में स्कूल बस मुख्य मार्ग में ही पलट गई जिसमें बच्चों को काफी चोटें लगी हैं उन्हें इलाज के लिए सीएचसी राजपुर में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही ट्रक ने बस को टक्कर मारा मौके पर चीख-पुकार मच गई। लहूलुहान बच्चे अपने परिजनों को खोज रहे थे। वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम ने तत्काल रेस्क्यू करते हुए बस के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल प्राइवेट गाड़ियों से सीएचसी राजपुर में लाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। स्कूल बस विद्या भारती प्राइवेट स्कूल की थी और वह बच्चों को लेकर स्कूल ही जा रही थी।
बस बच्चों को लेने के लिए सड़क किनारे रुकी ही थी कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था जिसे दौड़ा कर पुलिस के कर्मियों ने पकड़ा है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है। एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में एसडीएम तहसीलदार थानेदार एवं शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल बच्चों के परिजनों को भी सूचित किया गया सभी लोग स्कूल पहुंचे और स्वास्थ विभाग की टीम ने बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की कोशिश की। पुलिस की टीम अब ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है और तेज रफ्तार इस हादसे का कारण बनी है।
पुलिस चौकी प्रभारी अमित सिंह बघेल ने बताया कि स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, चाची मोड़ के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। इसमें बच्चों को चोटंे लगी हैं उन्हें इलाज के लिए सीएससी राजपुर में भर्ती कराया गया है जांच जारी है। वहीं एसडीएम राजपुर चेतन साहू ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद तत्काल हमारी टीम अस्पताल में पहुंची है चिकित्सकों से बात की गई है, सभी बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।