BHILAI. भिलाई वालों के लिए एक महत्वपूर्ण न्यूज है। शहर सहित यहां से नेशनल हाइवे (NH) के माध्यम से राजधानी रायपुर की ओर जाने वालों को एक चौक पर बदलाव देखने मिलेगा। 11 मार्च से करीब आठ दिन तक भिलाई के प्रमुख सुपेला चौक से आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
नेशनल हाइवे (NH-53) में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते जरूरी बदलाव किए गए है, जिसके अंतर्गत सुपेला चौक ओवरब्रिज के ऊपर लोड टेस्टिंग के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अधिकारियों ने गदा चौक सुपेला की ओर से आने वाले वाहन चालकों से अपील कि है कि वह दुर्ग-आकाशगंगा जाने के लिए नगर निगम के कटिंग का इस्तेमाल करें।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस और NH-53 में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण एजेंसी के द्वारा सुपेला चौक और चद्रां-मौर्या चौक में हो रहे ओवरब्रिज निर्माण का संयुक्त निरीक्षण किया गया। साथ ही ओवरब्रिज को आम जनता के लिए शीघ्र ही चालू करने के लिए आज से सुपेला चौक स्थल पर लोड टेस्टिंग का जरूरी काम किया जाएगा। इसके लिए आने वाले आठ दिनों तक सुपेला चौक से आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस दुर्ग, गदा चौक सुपेला क्षेत्र से दुर्ग और आकाशगंगा जाने वाले वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वह विपरीत दिशा से वाहन न चलाए। भिलाई नगर निगम कार्यालय के सामने उपस्थित मीडिल कटिंग का इस्तेमाल करें।