SURAJPUR. प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रीय हो उठे हैं, एक ओर सत्ता पक्ष जहां अपने किये कार्यों को जनता के सामने प्रमुखता से रखने का प्रयास कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष में बैठी भाजपा, प्रदेश सरकार की एक-एक कमियों को जनता के सामने लाने का एक भी मौका नही छोड़ना चाहती है.
सूरजपुर जिले के लटोरी तहसील क्षेत्र की ख़राब सड़कों की मरम्मत जल्द शुरू करवाने के लिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में भाजपाई इकट्ठा हुए और उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
यहां से यहां तक की सड़क है जर्जर
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल लटोरी के अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने बताया कि भंडारपारा चौक लटोरी से बृजनगर होते हुए हरिपुर जाने वाली सड़क, बृज नगर से हरिपुर को जोड़ने वाला पूल, सुंदरगंज-मंजीरा मार्ग काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो चूका है. इस वजह से आए दिन क्षेत्र में सड़क दुर्घटना, गाड़ी पलटने जैसी ख़बरें सामने आ रही है.
पहले भी दे हुके हैं ज्ञापन
मंडल अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र की खराब सड़कों को लेकर भाजपा ने पहले भी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था. लेकिन प्रशासन ने इस ओर अब तक कोई भी ध्यान नही दिया है. सात दिवस के अंदर इन विषयों पर कार्य नही होने पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले भंडारपारा चौक के सामने कांग्रेस सरकार के विरोध में चक्काजाम और धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य और भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश्वर पैकरा, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष गुप्ता, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष अरुण ठाकुर, लटोरी सरपंच व किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहरलाल सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र राजवाड़े, भाजपा आपदा प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक पप्पू साहू, पिछड़ा वर्ग मंडल महामंत्री विनोद जायसवाल, कार्य प्रभारी दिनेश जायसवाल, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह टेकाम, उमाशंकर राजवाड़े, महामंत्री सुरजन यादव, मंत्री हेमंत वैष्णव, सोमुन सिंह, लाकेश्वर वैष्णव, पितांबर सिंह, भुनेश्वर राजवाड़े, तामेश्वर राजवाड़े, कौशल राजवाड़े, ओमप्रकाश सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।