RAIPUR. आप शहर के रहने वाले हों या गांव के, सावधान हो जाएं, वे जो सोच रहे हैं कि हम छोटे बकायादार हैं और हमारी बिजली नहीं कटेगी. तो इस गलतफहमी में मत रहें. दरअसल, विद्युत कंपनी ने अब छोटे बकायादारों के घरों की भी बिजली काटने का निर्णय लिया है. ऐसे में घर की बत्ती गुल होने से पहले बिल की राशि जमा करने में ही भलाई रहेगी.
आपको बता दें कि विद्युत वितरण कंपनी की ओर से प्रदेश भर में वसूली का अभियान चलाया जा रहा है. पहले तो बड़े बकायादारों को नोटिस जारी किया गया. जब उन्होंने बकाया राशि जमा नहीं की तो उनके कनेक्शन काट दिए गए. इसमें वे बड़े बकायादार थे जो सालों से बिजली बिल की राशि जमा नहीं कर रहे थे और रकम बढ़कर लाखों में पहुंच गई थी. आमतौर पर बिजली से चलने वाले छोटे संयंत्रों के मालिकों तक ये सख्ती बरती गई. इनमें कुछ घरेलू कनेक्शन वाले बड़े बकायादार भी शामिल थे.
लेकिन अब बारी घरेलू और छोटे बकायादार भी इसकी जद में आएंगे. जी हां, पांच हजार या इससे ज्यादा का जिनका बिजली बिल बकाया है उनके घरों की भी बिजली काटी जाएगी. जोनवार और डिवीजनवार सूची तैयार की जा रही है. इसके बाद बारी- बारी से मोहल्लों में विद्युत वितरण कंपनी के अफसरों व कर्मचारियों की टीमें पहुंचेंगी. मौके पर पैसे जमा कर दिए तो भी बच सकते हैं. लेकिन, इसके बाद भी जमा नहीं किया तो तत्काल टीम बिजली का कनेक्शन काट देगी.
परेशानी नहीं होगी खत्म
रायपुर वृत्त-1 के सर्किल प्रभारी मनोज वर्मा की मानें तो बकायेदारों से बिजली बिल की रिकवरी करने जोनवार अभियान चलाया जा रहा है. जिन घरेलू उपभोक्ताओं का पांच हजार या उससे ज्यादा बिजली बिल बकाया है, उनका कनेक्शन काटकर वसूली की जा रही है. आपको बता दें कि कनेक्शन कटने पर आप तत्काल कनेक्शन भी नहीं जुड़वा सकेंगे. यदि आप स्वयं से ऐसा करते हैं तो यह अपराध है और बिजली कंपनी आप पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करा सकती है. वहीं एक बार कनेक्शन कट गया तो पहले तो आपको कलेक्शन सेंटर जाकर पहले पूरी बकाया राशि जमा करनी होगी. फिर वहां से आपको पावती लेनी है. इस पावती को आपको कनेक्शन जुड़वाने का आवेदन देते समय जमा करना होगा. पुष्टि होने के बाद ही एक टीम आकर वापस कनेक्शन जोड़ेगी. यानी इन लंबी-चौड़ी कवायदों से बचना है तो बकाया राशि जमा करने में ही भलाई है.