BALOD. होली का त्योहार नज़दीक है, इसके चलते प्रदेश के सभी जिलों में सख्ती बरती जा रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के बालोद जिला पुलिस ने युवाओं से 48 चाकू, 02 तलवार समेत 50 धारदार हथियार जब्त किए हैं। इस मामले में चौकाने वाली बात यह है कि इसे मंगवाने वाले सभी युवा नाबालिग हैं। वहीं बालोद पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचना दे दी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को बालोद पुलिस ने नाबालिगों के पास से 48 चाकू, 02 तलवार समेत 50 धारदार हथियार बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी हथियार ऑनलाइन माध्यम से मंगाए गए थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। साथ ही पुलिस ने नाबालिगों के माता-पिता को इसकी सूचना दे दी है।
वहीं SP जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि होली में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके चलते संदिग्धों की जांच की जा रही है। वहीं ऑनलाइन माध्यमों से अवैध चाकू और तलवार ऑर्डर करने वालों पर भी पुलिस विभाग की कड़ी नजर है।
साथ ही अधिकारियों के नेतृत्व में साइबर सेल द्वारा एक टीम गठित की गई है। इस टीम द्वारा फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसे ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से अवैध हथियार मंगाने वालों की सूची ली जा रही थी। वहीं कंपनी ने उन सभी खरीदारों की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई, जो इस तरह से धारदार हथियार मंगवा रहे थे। इसके बाद पुलिस टीम ने सभी थाना क्षेत्रों में जाकर ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों से चाकू बरामद किया है।