NARAYANPUR. छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार नक्सली हमले हो रहे हैं, ताजा मामला प्रदेश के नारायणपुर जिले का है, यहां नक्सलियों ने बीती रात गांव में लगे मोबाइल टावर को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सोलर पैनल में आग लगा दी थी। जिसके बाद सुरक्षा बल नक्सलियों की सर्चिंग के लिए गांव के अंदर रवाना हुए। गांव से लगे जंगल में कुछ माओवादी छिपे हुए थे, जिन्होंने जवानों को देखकर 2 से 3 राउंड फायरिंग की इसके जवाब में जब जवानों ने भी फायरिंग की जवानों को अपनी ओर आता देखकर माओवादी जंगल की ओर भाग गए। फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।मामला नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के मुरहापदर का है। यहां के निर्माणाधीन मोबाइल टावर को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से सोलर पैनल को आग लगा दिया था। जिसके बाद सुरक्षा बल द्वारा आसपास के जंगल क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन किया जा रहा था। उसी दौरान मुरहापदर से आगे बढ़ने के बाद ग्राम ओड़छापारा के जंगल टेकरी की ओर से सुबह 07ः00 बजे अज्ञात माओवादी जो सुरक्षाबल पर नजर रखने की ड्यूटी कर रहे थे। उनके द्वारा 02-03 राउण्ड फायर किया गया तथा फटाका फोड़ते हुये अन्य माओवादी कैडर को अलर्ट किया गया। इसके बाद सुरक्षाबल की ओर से भी जवाबी कार्यवाही की गई, जिससे अन्य माओवादी कैडर जंगल का सहारा लेकर भाग गए।
माओवादियों द्वारा किये गये 02-03 राउण्ड फायरिंग में सुरक्षाबल को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है, सभी सुरक्षा बल सदस्य सुरक्षित हैं। आसपास के क्षेत्रों में आईटीबीपी एवं थाना सोनपुर, कुरूषनार व बासिंग के सुरक्षा बल द्वारा सर्चिंग की जा रही है।