RAIPUR. अवैध कोल परिवहन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में लगातार प्रवर्तन निदेशालय ईडी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के यहां भी छापे के बाद पूछताछ चल रही है। इस बीच, होली से एक दिन पहले फिर ईडी ने देवेंद्र यादव को अपने ऑफिस बुलाया। अफसरों ने देवेंद यादव से 11 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। बाहर आने के बाद कहा कि मुझसे जो भी पूछा गया, मैंने उसकी पूरी जानकारी दी। बता दें कि विधायक चंद्रदेव राय से भी पूछताछ की गई है।
पूछताछ के बाद देर रात बाहर आए देवेंद्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ जमकर होली खेली। दिन भर बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी बीच-बीच में नारेबाजी और ईडी अफसरों पर आरोप लगाते रहे। जब देवेंद्र रात में बाहर आए तो उन्होंने समर्थकों से कहा-सब ठीक है, चलो होली का गाना गाते हैं, इसके बाद रंग बरसे भीगे चुनर वाली गाना ईडी दफ्तर के बाहर ही बैठकर गाया। दरअसल, मंगलवार की सुबह से ही ईडी ऑफिस के बाहर समर्थक जुट थे और अपने विधायक के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे थे।
जेल जाने से डरता नहीं, बुलाएंगे तो फिर आ जाउंगाः देवेंद्र
मीडिया से चर्चा के दौरान देवेंद यादव ने कहा कि ईडी के अफसरों ने संपत्ति-प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मैं जेल जाने से नहीं डरता, संविधान की इज्जत करने वालों में से हूं, मेरे खिलाफ कुछ गलत मिले तो बेशक मुझे जेल भेजिए और आरोप साबित करिए सबूत के साथ। मैं पूछताछ में सहयोग करूंगा और बुलाने पर फिर आउंगा। वहीं पूछताछ में जाने से पहले कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ईडी के माध्यम से छत्तीसगढ़ में सभी कांग्रेस नेताओं को जानबूझकर परेशान कर रही है। लेकिन पिछले समय में ईडी की जो कार्रवाई रही है, वो पूरी छत्तीसगढ़ की जनता देखा है। वो अर्थहीन रही है। केवल परेशान करने के लिए और अधिवेशन को रोकने के लिए इन लोगों ने ये कार्रवाई की है। और ईडी के इस समन से हम बिल्कुल भी डरते नहीं है। हम लोकतंत्र और संविधान पर विश्वास करने वाले लोग हैं।