NEW DELHI. दिल्ली से देहरादून आने और जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब वे फ्लाइट में लगने वाले समय के बराबर समय में इस सफर को अपनी कार से पूरा कर सकेंगे। अब हाईवे पर 6 घंटे गाड़ी चलाने की जरूरत नहीं होगी और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर यह सफर महज ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस के माध्यम से दिल्ली के अक्षरधाम से सीधे हरिद्वार और ऋषिकेश आसानी से पहुंचा जा सकता है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे 1 जनवरी 2024 को खोला जाएगा। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली से देहरादून के बीच का सफर महज 2 से ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा।
इससे पहले, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कहा था कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले 2 चरणों को आधिकारिक तौर पर साल के अंत तक दिसंबर 2023 में यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। एक्सप्रेसवे पर काफी काम हो चुका है और बाकी का काम भी पूरी तेजी के साथ चल रहा है। मगर, अभी कुछ और काम करने की जरूरत है।
इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से अक्षरधाम सीधे हरिद्वार और ऋषिकेश से जुड़ा है। यह एक्सप्रेसवे बागपत, शामली, बैराट और सहारनपुर जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगा। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और देहरादून को जोड़ने के अलावा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई शहरों को भी जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस-वे सहारनपुर, शामली, बड़ौत और बागपत से होकर गुजरेगा। सहारनपुर-रुड़की-हरिद्वार एक्सप्रेसवे 50.7 किमी लंबा है और 6 लेन में बना है। 6-लेन अंबाला-गंगोह-शामली एक्सप्रेसवे की लंबाई 101 किमी है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से राजधानी दिल्ली से इन शहरों के बीच यात्रा करना आसान हो जाएगा।