BHILAI. स्टील सिटी भिलाई में इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के अलग-अलग विभागों की क्रिकेट टीमों के बीच टक्कर हो रही है। टूर्नामेंट के पहले दिन कुल आठ टीमों के बीच चार मैच खेला गया।पहले मैच में CISF और SMS-2 के बीच टक्कर हुई। इस मैच को CISF की टीम ने शानदार आठ विकेट से जीत लिया। SMS-2 पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाए। CISF की टीम ने दो विकेट गंवाकर 64 रन बनाए और मैच को जीत लिया। इस पारी में राजेश नॉट आउट 30 रन बनाए। धीरज ने नॉट आउट 12 रन बनाए। जबकि रवि ने टीम के लिए 14 रन जोड़े। इस पारी में SMS-2 की ओर से बॉलिंग करते हुए ओम प्रकाश और नारायण ने एक-एक विकेट लिए।
दूसरे मैच में BRM और RWL के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच को RWL ने पांच विकेट से जीत लिया। इस मैच में पहले खेलते हुए BRM ने आठ विकेट खोकर 91 रन जोड़े। टुमन देवांगन ने 30 रन बनाए। RWL के गौरव और नागमणि ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए RWL ने पांच विकेट पर 94 रन जोड़े। पारी में नितेश 29, सुदीप 20, वासु नॉटआउट 24 रन बनाए। इस पारी में BRM की ओर से बॉलिंग करते हुए धनराज ने दो, राजेश, मनोज और सत्या ने एक-एक विकेट लिए।तीसरे मैच में RSM URM के बीच खेला गया। मैच को URM ने पांच विकेट से जीत लिया। पहले खेलते हुए RSM ने पांच विकेट पर 126 रन बनाए। बॉलिंग करते हुगए URM के विकास मेहरा ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए URM ने तीन विकेट पर 127 रन बनाए। टीम के विनय ने नॉट आउट 55 रन जोड़े। पारी में RSM के विक्रम और श्रीनू ने दो-दो विकेट लिए।
चौथे मैच में ब्लास्ट फर्नेस इलेक्ट्रिकल और URM असेंबली के मध्य खेला गया। रोचक मैच को URM ने एक रन से जीत लिया। पहले खेलते हुए URM असेंबली ने सात विकेट पर 92 रन बनाए। रवि कोरी 40, अखिलेश ने 18 रन जोड़े। पारी में ब्लास्ट फर्नेस इलेक्ट्रिकल के विक्की, लक्ष्मी नारायण ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लास्ट फर्नेस इलेक्ट्रिकल ने चार विकेट पर 91 रन बनाए। पारी में लक्ष्मीनारायण ने 46 रन जोड़े। बॉलिंग करते हुए URM के घनश्याम, विकास ने एक-एक विकेट लिए। आज के मैचों में अंपायर राधेश्याम, संतोष प्रसाद, आनंद, जीवन लाल, स्कोरर विनोद देवघरे और मैच कोऑर्डिनेटर अनिल सिंह रहे।