BHILAI. दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र से एक युवती की अश्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है। यहां पहले युवक ने युवती से नजदीकियां बढ़ाई, फिर दोनों में प्रेम हुआ। इसका फयदा उठाते हुए युवक ने युवती के कुछ पर्सनल फोटो लिए, और फिर इन फोटो के बदले 40000 हजार रूपए की डिमांड करने लगा। जब युवती ने रुपए देने से मना किया, तब युवक ने उसकी फोटो वायरल कर दी। इसकी जानकारी होने पर युवती ने थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाई है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग निवासी नीलेश साहू के खिलाफ भिलाई के एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल युवती ने शिकायत में बताया कि नीलेश साहू उसका दूर का रिश्तेदार है। एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात नीलेश से हुई थी। धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां बढ़ी और उन्हें एक-दूसरे से प्रेम हो गया। इस बीच नीलेश साहू ने युवती की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं थी।

इसके बाद नीलेश ने पीड़िता को फोटो दिखाकर 40 हजार रुपए की डिमांड करने लगा। जब युवती ने रुपए देने से मना किया तो उसने उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इस बात की खबर जब युवती को लगी तब वह अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



































