INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:35 बजे से 17:06 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 21 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को आज कोई नई खुशखबरी मिलने के योग बन रहे हैं तथा अपने कार्य के प्रति आप सजग रहेंगए। अधिक परिश्रम से सफलता हासिल करेंगे। आज घरेलू कामकाज सब पूर्ण होने से मानसिक शांति मिलेगी। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 3
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए थोड़ा ध्यान केंद्रित करना चाहिए तथा संतान को लेकर अच्छे विचार रखने चाहिए ठीक रहेगा। अपना हर कार्य योजनाबद्ध तरीके से कीजिए लाभ होगा। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का धार्मिक गतिविधियों में रुझान बढ़ेगा तथा सामाजिक सेवा कार्य में भी अपना योगदान देने में समर्थ रहेंगे। अपने व्यक्तिगत काम भी पूरे होने से मन प्रसन्न रहेगा तथा घर में कोई मांगलिक आयोजन होने से माहौल ठीक रहेगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9
कर्क – कर्क राशि के जातकों को किसी भी कार्य को करने के पहले उसकी रूपरेखा बनानी चाहिए ठीक रहेगा तथा दूसरों से तालमेल भी अच्छा बनाए रखें एवं व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के लिए नई साजिदारी में लगे लाभ प्राप्त होगा। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों को धार्मिक संस्थाओं में सेवा संबंधी कार्य मिलेंगे तथा उचित समय भी व्यतीत होगा। किसी भी कार्य में लापरवाही ना बरतें तथा अपने जरूरी काम निपटाए ठीक रहेगा। वाहन को ठीक से चलाएं अन्यथा कोई पेनल्टी भरना पड़ सकती है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 3
कन्या – कन्या राशि के जातकों को किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने को मिलेगा तथा व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के लिए नई योजनाएं बनेंगी। आज आपका समय उचित प्रतीत होगा तथा अनुकूल ग्रह होने से मानसिक टेंशन भी कम होगा। ॐ राहवे नमः का जप करें
शुभ रंग केसरिया एवं शुभ अंक 4
तुला – तुला राशि के जातकों को अपने बड़ों से राय मशवरा लेना चाहिए तथा सकारात्मक नतीजों के लिए अथक प्रयास करने चाहिए ठीक रहेगा। आज मनोरंजन संबंधी किसी कार्यक्रम में जा सकते हैं तथा सकारात्मक हो सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 8
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को व्यर्थ की बातों में नहीं लगना चाहिए तथा किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए ठीक रहेगा। अनजान लोगों की बातों में आकर किसी प्रकार के इन्वेस्टमेंट से बचे तथा पैसे को बचाएं ठीक रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 7
धनु – धनु राशि के जातकों को अपने सहकर्मी के साथ अच्छा व्यवहार रखना चाहिए तथा अपने नेतृत्व क्षमता को बढ़ाना चाहिए ठीक रहेगा। प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात कीजिए तथा किसी नेता का कार्य कीजिए ठीक रहेगा। ॐ गुरवे नमः का जप करें। शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 9
मकर – मकर राशि के जातकों को आज सर्दी जुकाम होने के योग है तथा स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है। अपनी संगति को अच्छा रखीए तथा सकारात्मक रहिए उचित रहेगा। युवा वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में खासा लाभ प्राप्त होने वाले हैं तथा स्फूर्ति बनी रहेगी। ओम नमः शिवाय का जप करें। शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज घर की साज-सज्जा में समय व्यतीत होगा तथा महिलाओं के साथ अच्छे संबंध बनेंगे एवं किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मुलाकात भी आपके लिए ठीक साबित होगी। लंबी दूरी की यात्राएं करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभ अंक 9
मीन – मीन राशि के जातकों को मान सम्मान में वृद्धि के लिए सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होना चाहिए तथा रिश्तो को लेकर थोड़े गंभीर होना चाहिए। व्यापार व्यवसाय की कार्य शैली में परिवर्तन आएगा तथा नए व्यक्तियों का समायोजन होगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 4
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।