INDORE. चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:36 बजे से 14:05 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 15 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को माता पिता की उम्मीदों पर खरा उतरना पड़ेगा तथा किसी भी सफलता को हासिल करने के लिए खासा मशक्कत करना पड़ सकती है। निजी जीवन में थोड़ी परेशानियां जरूर हो सकती है परंतु शाम होते-होते सही निर्णय आपको प्रसन्नता दिलाएगा। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को नए वाहन की प्राप्ति हो सकती है तथा भौतिक संपदा भी प्राप्त कर सकते हैं। आज आपका समय घर के रखरखाव एवं देखरेख में निकलेगा, जिससे आसपास की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होकर सकारात्मकता में बदल जाएगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को आज बड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं तथा सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होने पर बड़े पद प्रतिष्ठा भी प्राप्त हो सकती हैं। लंबी दूरी की यात्रा भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी एवं नए ऑप्शन मिलेंगे। ओम नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 9
कर्क – कर्क राशि के जातक आसपास संबंधियों से परेशान हो सकते हैं तथा सुबह का कार्यभार थोड़ा विलंब से प्रारंभ होने से भी जरूरी काम नहीं होंगे। व्यापार व्यवसाय में आर्थिक वृद्धि होने के योग बनेंगे तथा नए व्यापारी में मेल मुलाकात आपकी सादगी भर देगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 5
सिंह – सिंह राशि के जातकों को आज अपने पुराने मित्रों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा तथा किसी सामाजिक आयोजन में सम्मिलित होना पड़ेगा जहां आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आपके लिए लाभकारी हो। किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आकर प्रैक्टिकली सोचे ठीक रहेगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ लाल एवं शुभांक 6
कन्या – कन्या राशि के जातक नौकरी पैसे से संबंधित लाभ प्राप्त करेंगे तथा आज बड़ी अपॉर्चुनिटी मिल सकती है जिससे मन प्रसन्न रहेगा। आज व्यापार-व्यवसाय में भी लाभ होगा तथा नए दोस्त बनेंगे, व्यवसाय अधिक बढ़ सकता है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 7
तुला – तुला राशि के जातक आज वृद्ध लोगों की सेवा में अपना समय व्यतीत कर सकते हैं तथा बाहर की यात्रा भी कर सकते हैं। आज मन प्रफुल्लित रहेगा तथा सभी काम करने का मन होगा, जिसमें अनेकों काम पूर्ण कर पाएंगे। ओम् शनैश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 2
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को आज अपने जीवन के बहुमूल्य पक्षों पर ध्यान देना चाहिए तथा अधिक प्रयास करना चाहिए। आज सुधारात्मक जीवन चलेगा तथा अनेकों लोगों से आपके जीवन में सुधार संबंधी विचार प्रस्तुत होंगे, जिसे अपनाकर आगे बढ़ेंगे। ओम माधवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 9
धनु – धनु राशि के जातकों का समय अपनी संतान के साथ अधिक व्यतीत होगा तथा उनकी चिंताओं पर ध्यान लगेगा। संतान की उपलब्धि तथा जीवन को संजोने के लिए अनेकों आयामो पर आप रिसर्च करेंगे। घर का माहौल ठीक बना रहेगा एवं घर में किसी भौतिक वस्तु का आगमन सभी को प्रफुल्लित कर देगा। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 3
मकर – मकर राशि के जातकों को आज किसी भी गद्दारों या अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए तथा अपने व्यापार व्यवसाय में कड़ी मेहनत करनी चाहिए ठीक रहेगा। किसी को देखकर आगे बढ़ना आपका स्वभाव नहीं है इसलिए किसी की दिनचर्या को अपनी दिनचर्या से ना जोड़ें उचित रहेगा। ओम् चामुंडायै नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज स्वास्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है तथा दिन थोड़ा आलस्य से भरा हो सकता है। जरूरी काम निपटाने के लिए आज कड़ी मेहनत कीजिए एवं अपने मित्रों से सहायता लीजिए उचित रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 6
मीन – मीन राशि के जातकों को आज आगे बढ़ने की ललक बढ़ेगी, इसके लिए आप नए ऑप्शन खोजने का प्रयास करेंगे। सही मार्ग मिलने का समय है, इसलिए अनुकूलित एवं प्रबुद्ध जनों से मेल मुलाकात बढ़ाइए, आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिलने लगेंगे। ओम विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 5
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।