चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 17:04 बजे से 18:33 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 12 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को अपनों से मिलने का समय मिलेगा। व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग बन रहे हैं तथा नौकरी पैसे में भी लाभ प्राप्त होने के योग हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 5
वृषभ – वृषभ राशि के जातक आज किसी परिचित से धोखा खा सकते हैं तथा व्यापार में घाटा हो सकता है सावधान रहे। आर्थिक मामलों में बड़ी परेशानी आ सकती है तथा अपनों से भी वाद विवाद होने के योग बनेंगे जिससे मानसिक टेंशन बढ़ेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातक आज नेत्र संबंधी विकार से ग्रसित हो सकते हैं। व्यापार में व्यवसाय में वृद्धि के योग बन रहे हैं एवं राजनीतिक क्षेत्र में भी आपको खासा लाभ प्राप्त होगा तथा परिवार में पुराने विवाद शांत होंगे तथा सुलह बनी रहेगी। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 7
कर्क – कर्क राशि के जातक अपने लिए अच्छा रिश्ता ढूंढने के लिए जाएंगे जहां सफलता हासिल होगी तथा विवाह योग के संबंध बनेंगे। धार्मिक क्षेत्र में जाना आपके लिए लाभकारी रहेगा। किसी संगीत निशा में जा सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 3
सिंह – सिंह राशि के जातकों को आज बड़े फैसले लेने का समय रहेगा तथा पारिवारिक बड़े फैसले लेने में आप अग्रणी रहेंगे तथा आपकी सराहना भी होगी। प्राकृतिक स्थल पर जाना आपको मानसिक शांति देगा तथा व्यापार में वृद्धि के अवसर भी प्रस्तुत करेगा। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 8
कन्या – कन्या राशि के जातकों को आज माता-पिता के साथ समय व्यतीत होगा तथा बुजुर्गों की सेवा करने का भी अवसर मिलेगा। किसी वृद्ध आश्रम या सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित हो सकते हैं तथा दान पुण्य भी कर सकते हैं। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 5
तुला – तुला राशि के जातकों को आज नई नौकरी मिलने के योग बनेंगे तथा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां मिल सकती है एवं पुरानी योजनाओं तथा किए गए कार्य के लिए पुरस्कृत भी हो सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक तथा विधि संबंधी जानकारियां मिलेंगी, जिससे आर्थिक लाभ होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 7
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य में लीवर का खासा ध्यान रखना चाहिए एवं जल की मात्रा बढ़ाकर रखना चाहिए ठीक रहेगा। व्यापार क्षेत्र में आपको नई साझेदारी मिल सकती हैं तथा अनजान व्यक्तियों से भी लाभ मिल सकता है। ओम् गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 9
धनु – धनु राशि के जातक आज वाहन संबंधी लाभ प्राप्त कर सकेंगे तथा पुरानी वस्तुओं का त्याग करेंगे। आज किसी व्यक्ति से मुलाकात आपके जीवन में ताजगी भर देगी तथा पुराने मित्र से भेंट भी करवाएगी। अपने नियमित कार्य को थोड़ा तवज्जो दें लाभ होगा। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 1
मकर – मकर राशि के जातक किसी रंगारंग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा पुराने मित्रों से भेंट आपमें उत्साह भरेगी। पति-पत्नी के संबंधों में आ रही दरार समाप्त होगी एवं प्रेम संबंधों में लाभ होगा। घर का माहौल ठीक बना रहेगा। ओम् शनैश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातक अपने निजी काम के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं तथा मांगलिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं। परिवार के साथ खासा समय व्यतीत होगा तथा व्यापार को लेकर बड़ी योजनाएं बन सकती है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 4
मीन – मीन राशि के जातक का अधिकतर समय घर में व्यतीत होगा एवं किसी से मिलना जुलना पसंद नहीं आएगा। आज थोड़ा मन हतोत्साहित रहेगा किसी काम में मन नहीं लगने से भी मानसिक टेंशन बढ़ेगा। व्यापार व्यवसाय की कोई योजना बन सकती है जो भविष्य में काम आएगी। ओम् चामुंडायै नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 7
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।