INDORE. चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 11:08 बजे से 12:37 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 10 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को हृदय रोग संबंधी परेशानी हो सकती है। किसी अनजान व्यक्ति से नुकसान भी हो सकता है सावधान रहें। व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग बनेंगे तथा पुराने कामकाज के प्रति सजग होंगे इससे आर्थिक बल प्राप्त होगा। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 6
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपने नियमित काम को थोड़ा समय देना चाहिए तथा व्यापार व्यवसाय में भी परिवर्तन के लिए प्रयास करना चाहिए ठीक रहेगा। नौकरी पेशे से संबंधित लोगों को लाभ होगा। ओम् शनैश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातक आज किसी को कर्ज लेकर पछता सकते हैं तथा मानसिक टेंशन से ग्रसित हो सकते हैं। स्वास्थ संबंधी लाभ ना मिलने से भी थोड़ा क्रोधी स्वभाव हो सकता है। किसी प्रकार के प्रलोभन में ना बसें तथा किसी को भी आर्थिक मदद ना दे ठीक रहेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों को आज हृदय रोग से परेशानी आ सकती है। व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग हैं तथा अधिक व्यस्त होने से जरूरी काम होने के भी योग बन सकते हैं घर का माहौल अच्छा बना रहेगा। ओम् चामुंडायै नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9
सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपने निजी बातें किसी को बताना नहीं चाहिए तथा किसी घनिष्ठ मित्र पर ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए ठीक रहेगा। आर्थिक मामलों में आपको लाभ प्राप्त होगा तथा राजनीति के नए अवसर मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपने मित्र के साथ साझेदारी करने का अवसर मिलेगा जिसे आप बिल्कुल भी नहीं ठुकराएंगे तथा आगे बढ़ेंगे। व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग बनेंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 5
तुला – तुला राशि के जातकों को किसी भी निर्णय लेने के पूर्व अपने प्रबुद्ध जनों से चर्चा कर लेनी चाहिए तथा आपसी समझौतों के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए ठीक रहेगा। अपने लिए भौतिक वस्तुओं का समावेश होगा तथा वाहन खरीदने का भी समय रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 7
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को आज का दिन अच्छा रहेगा, समय अनुकूल होने से अपने बॉस से भी चर्चा परिचर्चा लाभकारी रहेगी। नौकरी संबंधी लाभ प्राप्त होंगे तथा प्रमोशन मिलने के योग हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 9
धनु – धनु राशि के जातकों को आज बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए पूर्व नियोजित योजनाओं पर ही काम करना चाहिए तथा अपने जीवन में परिवर्तन लाने का प्रयास करना चाहिए ठीक रहेगा। राजनीतिक मामलों में थोड़ी अवनति जरूर हो सकती है परंतु नए प्रोजेक्ट पर काम करने को मिलेगा। विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 4
मकर – मकर राशि के जातक अनजान व्यक्ति पर भरोसा कर सकते हैं, दूसरों को अपना सकते हैं। सब कुछ व्यापार बढ़ेगा और ठीक रहेगा ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 8
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ सकती है तथा अपना हिस्सा लेने में थोड़ी मशक्कत भी हो सकती है। आज पुराने कर्ज की वापसी थोड़ा आर्थिक बल प्रदान करेगी, परंतु आने वाले समय के लिए वह पर्याप्त नहीं होगी, जिससे मानसिक टेंशन बढ़ेगा। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 4
मीन – मीन राशि के जातकों का आज अपने प्रोफेशन के प्रति भरोसा उठ जाएगा तथा नए व्यापार का विचार करने के लिए आप बाधित हो जाएंगे। किसी नए व्यापार व्यवसाय में आगे बढ़ना आपके लिए लाभकारी रहेगा तथा अपने जीवन में हर पक्ष पर विचार करें ठीक रहेगा। ओम् शनैश्चराय नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 1
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।