INDORE. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 11:11 बजे से 12:39 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 03 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को स्वास्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा तथा पेट संबंधी समस्याएं कुछ बढ़ सकती है। घर पर परिवार में थोड़ी दिक्कत आ सकती है, वाद विवाद भी हो सकता है सावधान रहें। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में खासा लाभ होगा तथा नए प्रोजेक्ट मिलने से आपके जीवन में बदलाव आएंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी तथा जीवन के बहुमूल्य पक्ष पर ध्यान देंगे। ओम नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को परिवार के साथ लंबा समय बिताने को मिलेगा। स्वास्थ संबंधी मामलों में खासा ध्यान रखें तथा पुरानी समस्या समाप्त होने के योग बनेंगे। आर्थिक मामलों में समय अनुकूल रहेगा तथा व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होगी। ॐ विश्नवे नमः का जप करें।
शुभ रंग एवं शुभ अंक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों को पेट संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है ध्यान रखें। व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग हैं तथा नौकरी पैसे को लेकर भी अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे तथा पुरानी नौकरी मिलने के योग बनेंगे। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 1
सिंह – सिंह राशि के जातकों को राजनीतिक मामलों में बड़े अधिकारी से मिलने का अवसर मिलेगा तथा नए पद प्रतिष्ठा बढ़ने के योग बनेंगे। आज किसी भी प्रलोभन में न फंसे या किसी की बातों में ना आएं उचित रहेगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 6
कन्या – कन्या राशि के जातकों का आज थोड़ी व्यस्तता बढ़ सकती है तथा व्यापार व्यवसाय में बड़ी रूकावट आ सकती है परंतु शाम होते-होते अनेकों समस्याओं का निदान होगा तथा पुराने मित्र से भेंट भी आपके जीवन को बदलेगी। ॐ शनैश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 4
तुला – तुला राशि के जातकों को प्राकृतिक सौंदर्य में जाना उचित रहेगा, किसी मंदिर में जा सकते हैं जो आपके लिए ठीक रहेगा। किसी पुराने मित्र से भेंट करना चाहिए तथा आर्थिक मामलों में सहायता भी लेनी चाहिए ठीक रहेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को धन संबंधी मामलों में सहायता प्राप्त होगी। किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है जो आपके लिए ठीक रहेगा। स्वास्थ संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त होंगे। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 7
धनु – धनु राशि के जातकों को मनोरंजन एवं टेलीविजन संबंधी काम मिलेंगे तथा विज्ञान से संबंधित प्रोजेक्ट भी मिलने के योग हैं। अपने निजी जीवन में थोड़े दुखी रहेंगे परंतु बड़े व्यक्ति से सलाह लेना आपके लिए लाभकारी रहेगा। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 8
मकर – मकर राशि के जातकों को वाहन संबंधी लाभ होने की योग घर में किसी वाहन के आगमन से मन प्रसन्न रहेगा। घरेलू व्यापार बढ़ेंगे तथा प्रॉपर्टी संबंधी बंटवारे को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे। ओम नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग बैंगनी एवं शुभ अंक 8
कुंभ – कुंभ राशि के जातक आज थोड़े गलत काम में से लग सकते हैं तथा किसी की बातों का बुरा भी मान सकते हैं। पति-पत्नी के संबंधों में थोड़ी दरार आ सकती हैं तथा व्यर्थ के विवादों में फंस सकते हैं। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 4
मीन – मीन राशि के जातकों को भाई बंधुओं वह से भाई बहनों से अच्छे संबंध बनेंगे तथा प्रॉपर्टी को लेकर अच्छे रिजल्ट के सामने आने के योग बन रहे हैं। प्रॉपर्टी संबंधी व्यापार बढ़ेगा तथा नौकरी मिलने के योग हैं। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभ अंक 6
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।