NEW DELHI. भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसकी एक वजह पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और दूसरी सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को दी जाने वाली सब्सिडी और सरकार की कोशिशें हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में पेट्रोल टू-व्हीलर बनाने वाली कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च किए हैं।
इसी कड़ी में अब होंडा ने भी 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि इसमें से एक लोकप्रिय एक्टिवा रेंज पर आधारित एक ऑल-इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है। बताते चलें कि देश में सबसे ज्यादा स्कूटर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी बेचती है। मगर, अब इस कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटी के सेगमेंट में उतरने की घोषणा कर दी है। इससे कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों की नींद उड़ गई है।माना जा रहा है कि अगर जापानी ऑटो कंपनी होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करती है, तो उसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा। होंडा ने बुधवार को घोषणा की कि वह अगले वित्तीय वर्ष में स्वाइपेबल (बदली जा सकने वाली) बैटरी के साथ भारत में दो अलग-अलग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करेगी।
टू-व्हीलर निर्माता ने यह भी कहा कि वह मिड-रेंज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च करेगी। हालांकि, ऑटो कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि आगामी ईवी स्कूटर या मोटरसाइकिल किस रूप में आएंगे। मगर, इतना जरूर साफ कर दिया है कि कर्नाटक में नरसापुरा प्लांट में भारतीय बाजार के लिए दो इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करेगी। इसके अवाला इन दोनों ईवी को वैश्विक बाजारों में निर्यात भी किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को लॉन्च करने के अलावा, कंपनी का लक्ष्य देश भर में 6,000 चार्जिंग का निर्माण करना है। इससे ईवी मालिकों को बैटरी चार्ज करने में सुविधा होगी और इसकी बिक्री भी बढ़ेगी। होंडा का कहना है कि वह अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहनों के लिए एक अलग प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है।