RAIPUR. छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। विभाग ने छत्तीसगढ़ के बड़े मैदानी भागों से लेकर पठारी क्षेत्रों के लिए भी कई बातें अलर्ट में कही है।
मौसम विभाग की मानें तो यहां के कई जिलों में गरज, चमक के साथ अंधड़ चलने के सात ही वज्रपात होने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, पेंड्रा रोड, कोरबा, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, कांकेर, कोंडागाव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा और बस्तर जिलों के साथ ही यहां से लगे हुए इलाकों के लिए बड़ा अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में गरज, चमक के साथ ही अंधड़ चलने और वज्रपाटल होने की प्रबल संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का यह अलर्ट चार घंटों के लिए जारी हुआ है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के मैदानी भागों से लेकर उत्तर और दक्षिण के पठारी क्षेत्रों में मौसम ने करवट लिया है। यहां बीते कुछ दिनों से दोपहर और शाम के बाद मौसम का रुख बदल जा रहा है। साथ ही कुछेक स्थानों पर बारिश भी दर्ज की जा रही है। वहीं पर्याप्त बारिश और अंधड के कारण लोगों को मार्च के अंतिम हफ्ते में गर्मी से राहत भी मिल रही है। लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के कारण उमस से लोग हलाकान हो रहे है।