DURG. चंदूलाल चंद्राकर नर्सिंग कॉलेज में बीते शनिवार छात्राओं से छेड़छाड़ और वार्डन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया था। जिसके बाद भी जब कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नही की गई. तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दुर्ग के नेतृत्व में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज के अंदर जमकर प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार नर्सिंग कॉलेज की छात्रा की तबियत जब शनिवार को बिगड़ गई, तो उसे मेडिकल कॉलेज के OPD वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज में रात हो जाने के कारण पहले तो उन छत्राओं को हॉस्टल के अंदर घुसने से वार्डन ने मना कर दिया, तो वहीं देर रात हॉस्पिटल में काम करने वाले स्वीपर ने उन छात्राओं से छेड़छाड़ की कोशिश की थी.
जिसके बाद ABVP के छात्रनेता उन सभी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के साथ सोमवार को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक नागेश्वर यादव के आरोपों का लिखित में जवाब दिया कि दो कार्यदिवस के भीतर इन सभी समस्याओं का समाधान कॉलेज प्रशासन द्वारा कर दिया जाएगा.
छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप
नर्सिंग कॉलेज की छत्राओं ने कॉलेज प्रशासन के ऊपर बहुत से गंभीर आरोप लगाये हैं, छात्राओं ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल में एक भी गार्ड नही है, इसलिए कोई भी बाहरी व्यक्ति हॉस्टल के अंदर आ जाता है. हमारी सुरक्षा का बिल्कुल भी ध्यान नही रखा जाता है. जब भी हम कोई शिकायत करते हैं तो प्रैक्टिकल नंबर कम करने का हवाला देकर हमे डरा दिया जाता है.
ABVP के प्रदर्शन के बाद हुई कार्रवाई
ABVP के प्रदर्शन के बाद हॉस्टल वार्डन को नर्सिंग कॉलेज से हटा दिया गया है. तो वहीं पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी स्वीपर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.