DANTEWADA. दंतेवाड़ा जिले के एनमडीसी बचेली से बड़ा हादसा हो गया है। इस बचेली के लोडिंग प्लांट में आग लग गई। ट्रेन में लौह अयस्क में भरने वाले लोडर में अचानक से आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। इस आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम जुटी है। इस हादसे में अब तक जनहानि की कोई खबर नहीं है, लेकिन लोडर जलकर खाक हो गया है। जानकारी के अनुसार लोडिंग प्लांट में हादसा उस वक्त हुआ जब विशाखापटनम वाली ट्रेन में लौह अयस्क भरने का काम चल रहा था। बता दें कि दंतेवाड़ा से 28 किलोमीटर दूर स्थित, बैलाडीला देश के बेहतरीन लौह अयस्क के लिए प्रसिद्ध है। एनएमडीसी बैलाडिला पहाड़ी श्रृंखला पर बचेली और किरन्दुल कस्बों में खनन कार्य चल रहा है।
इस आगजनी से ट्रेन में भरे सामान को भी नुकसान हो सकता था, लेकिन समय रहते आग को बुझा ली गई। इससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद बचेली से ट्रेन की लोडिंग का काम बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि बचेली में लोडर में लगी आग के बाद मौके पर बचेली पुलिस सहित सीआईएसफ की दमकल टीम भी मौके पर पहुंच गई है। दमकल टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग कैसे लगी इसका अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और दमकल की टीम मौजूद है।
पहले भी बचेली के क्रशिंग प्लांट में लग चुकी है आग
एनएमडीसी के बचेली में 6 साल पहले भी आगजनी की घटना घट चुकी है। दरअसल, क्रशिंग प्लांट में रखे तिरपाल और कन्वेयर बेल्ट में अचानक आग लग गई थी। स्क्रैब में रखे तिरपाल और कन्वेयर बेल्ट से आग की लपटें निकलने लगी। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। हालांकि करीब घंटे भर में आग पर काबू पा लिया गया था।