MAHASAMUND. देश भर में नवरात्रि की इन दिनों धूम है, चारांे तरफ आस्था और श्रृद्धा का सैलाब बह रहा है। नवरात्रि में भक्तों की भक्ति के अनेक रंग नजर आते हैं। कठिन साधना करते हुए भक्त माता रानी की उपासना करते हैं । इस नवरात्र में फिर एक महिला भक्त ने अपने शरीर पर ही ज्योति प्रज्ज्वलित कर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण और दर्शन का केन्द्र बनी हुई है।
बता दें कि बागबाहरा नगर के वार्ड नंबर 4 की 40 वर्षीया श्रीमती रितु वैष्णव ने इस नवरात्रि में असीम भक्ति की शक्ति दिखाते हुए अपने शरीर पर ही नौ दिनों के लिए ज्योति प्रज्ज्वलित किया है । इस महिला भक्त के द्वारा अपने ही घर के मंदिर में नौ दिनों के लिए अन्न जल त्याग कर अपने शरीर में सोये हुए अवस्था में पेट के उपर ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया है । बिना दैनिक नित्य क्रिया किए एक ही अवस्था मंे नौ दिन रहकर ज्योति प्रज्ज्वलित करने को माता जी की शक्ति मानने वाली इस भक्त का कहना है कि वो जन कल्याण के लिए ही कठिन साधना कर रही हैं ।
गौरतलब है कि रामनवमी को ज्योति जवारा विसर्जन के लिए भी इन्हे इसी अवस्था मंे बड़े वाहन मे सवार कर विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा । यह बात तो हैरान जरूर करती है कि नौ दिनों तक बिना कुछ खाए पिए और उसी अवस्था में एक इंसान कैसे रह सकता है, लेकिन कहा जाता है कि आस्था में बहुत शक्ति होती है और जिसके अंदर विश्वास है वह किसी भी कष्ट को पार कर लक्ष्य तक पहुंच जाता है। बहरहाल कुछ भी हो लेकिन यह महिला तमाम श्रृद्धालुओं के लिए आस्था और दर्शन का केंद्र बनी हुई है।