DANTEWADA. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के बचेली थाना क्षेत्र में बुधवार की रात करीब 01:00 बजे सीपीआई माओवादी संगठन के कुछ अज्ञात माओवादी कैडर द्वारा पढ़ापुर के पास रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य में उपयोग किये जा रहे 01 जेसीबी मशीन और लौह अयस्क परिवहन में उपयोग किये जा रहे 01 ट्रक में आगजनी करने की कोशिश की गई थी। इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। फिलहाल सुरक्षाबलों की सर्चिंग जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ बचेली थाना क्षेत्र के पढ़ापुर के पास करीब रात 01:00 बजे हुई थी। यहां रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य में उपयोग किये जा रहे 01 जेसीबी मशीन तथा लौह अयस्क परिवहन में उपयोग किये जा रहे 01 ट्रक में आगजनी करने की कोशिश की गई थी। इस दौरान थाना बचेली के सुरक्षा बल जो आसपास जंगलों में एरिया डॉमीनेशन की कार्रवाई कर रहे थे, जवानो को आता देख आगजनी घटना को अंजाम दे रहे माओवादियों द्वारा फायरिंग भी की गई।
वहीं माओवादियों के फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई। जिसके बाद माओवादी जंगल से भाग निकले, फिलहाल आसपास के ईलाकों में सर्चिंग जारी है। इस मुठभेड़ में कार्य में उपयोग किये जा रहे 01 जेसीबी मशीन तथा लौह अयस्क परिवहन में उपयोग किये जा रहे 01 ट्रक में आगजनी करने से आंशिक रूप से क्षति हुई है।